बीजापुर

जगह-जगह लहराया तिरंगा
27-Jan-2024 9:55 PM
जगह-जगह लहराया तिरंगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भोपालपटनम, 27 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी शासकीय कार्यालयों में बड़े ही शान से तिरंगा लहराया।

नगर के मुख्य कार्यक्रम स्वामी आत्मानंद स्कूल प्रांगण में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष यालम वेंकट रहे। उन्होंने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद स्कूली बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल डीएवी स्कूल, स्वामी आत्मानंद स्कूल, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, कन्या पोटा केबिन, कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल, सीबीएसई अंग्रेजी माध्यम स्कूल, प्राथमिक शाला भोपालपटनम, आदेश्वर पब्लिक स्कूल, मधुवन पब्लिक स्कूल, इंद्रावती महाविद्यालय , पूर्व माध्यमिक शाला देपला, पोस्ट मेट्रिक कन्या छात्रावास के बच्चों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान डीएवी स्कूल उल्लूर, द्वितीय स्थान स्वामी आत्मानंद स्कूल भोपालपटनम, तृतीय स्थान कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय भोपालपटनम रहे। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार के रूप में ट्रॉफी प्रदान किया गया।

 आयोजन में भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री बिलाल खान, गिरजा शंकर तामडी, सचिन आत्राम, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष जया चिड़ेम, रिंकी परस्ते, महिला मोर्चा एवं भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कार्यक्रम में मौजूद रहे।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने गणमान्य नागरिक, जन प्रतिनिधि, व्यापारी, पत्रकार बंधु, अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षकों ने सहयोग किया।  कार्यक्रम का संचालन मकबूल अहमद, श्रीनिवास एटला एवं संजय चिंतुर कर रहे थे।

आनंद मेले में गाजर का हलवे की तारीफ

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शाम 3 बजे से स्कूल मैदान में आनंद मेले का आयोजन रखा गया, जिसमें तरह- तरह के व्यंजन बनाए गए। सबसे स्वादिष्ट गाजर के हलवे की लोगों ने तारीफ की।  मैदान में लगे स्टॉलों में सभी व्यंजन को लोगों ने चखा और सराहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news