बीजापुर

जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी, फिर भी भाजपा नेता से तिरंगा फहराया-कांग्रेस
27-Jan-2024 9:57 PM
जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी, फिर भी भाजपा नेता से तिरंगा फहराया-कांग्रेस

आयोजन समिति को ठहराया दोषी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भोपालपटनम, 27 जनवरी। आत्मानंद स्कूल मैदान में आयोजित हुए कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए आयोजन समिति पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने प्रेसवार्ता में कहा है कि बिना जनप्रतिनिधि के आयोजन समिति ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया है। प्रेस वार्ता में जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी ने कहा है कि यह सीधे संविधान का उलंघन है। कार्यक्रम के दौरान जनपद अध्यक्ष निर्मला मरपल्ली, नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकी कोरम व पूरे पार्षद व अन्य निर्वाचित जनप्रतिनिधि मौजूद थे, उसके बाद भी राष्ट्रीय ध्वज भारतीय जनता पार्टी के मनोनीत ब्लॉक अध्यक्ष से फहराया गया है और वे न ही कोई निर्वाचित जनप्रतिनिधि हैं।

बसंत ताटी ने कहा कि यह कृत्य घोर निंदनीय है। उन्होंने कहा है कि इस कृत्य की सभी जनप्रतिनिधि घोर निंदा करते हैं और जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि इस कृत्य को गंभीरता से लेते हुए आयोजन समिति पर कार्रवाई करें और ऐसा नहीं हुआ तो सभी जनप्रतिनिधि शासकीय आयोजनों में सम्मिलित नहीं होंगे।

ताटी ने कहा है कि यह सरकारी कार्यक्रम था, न कि कोई पार्टी विशेष का कार्यक्रम था, फिर क्यों यह भेदभाव किया गया है। उन्होंने कहा है कि सरकारें आती-जाती रहती हैं, लेकिन जनप्रतिनिधियों का सम्मान होना चाहिए, चाहे वो किसी भी राजनीतिक दल का हो।

इस प्रेसवार्ता में जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी, जनपद अध्यक्ष निर्मला मरपल्ली, नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकी कोरम, उपाध्यक्ष संतोष बोरे, ब्लाक कमेटी के अध्यक्ष रमेश पामभोई, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कामेश्वर राव गौतम, वरिष्ठ कांग्रेसी वल्वा मदनय्या, शेख रजक, अरुण वासम, विजार खान सभी ब्लाक कांग्रेसी मौजूद रहे।

आयोजन से उठकर वापस आये जनप्रतिनिधि

कार्यक्रम के दौरान समिति के गलत निर्णय से नाराज जनप्रतिनिधि आयोजन से उठकर वापस आ गए।

सभी जनप्रतिनिधियों ने कांग्रेस भवन में प्रेसवार्ता कर अपनी नाराजगी व्यक्त करवाई है। अब आयोजन समिति पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हंै।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news