बीजापुर

गोंडियन परधान समाज ने मनाया हिरासुका लिंगों बाबा जयंती
28-Jan-2024 3:09 PM
गोंडियन परधान समाज ने मनाया हिरासुका लिंगों बाबा जयंती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 28 जनवरी। जिले में आदिकाल से निवासरत गोंडियन परधान आदिवासी समाज ने अपने आराध्य गोंडवाना धरती के प्रथम संगीत गुरु मुठवा पुनेम(गोडी धर्माचार्य) हीरासुका लिंगों बाबा की जयंती अवतरण दिवस बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ जिले भर में मनाई गई।

इस अवसर पर परधान समाज के लोगों ने अपने अपने घरों में 12 दिये जलाकर घर को रौशन किया और बाबा की प्रतिमा में माल्यार्पण, सेवा अर्जी, गोंगो कर मनाया गया। देश भर में गोंडियन परधान आदिवासी समाज की जनजाति पौष माह के पूर्णिमा को हर वर्ष हीरासुका लिंगों बाबा का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इसी मौके पर बीते गुरुवार को भी बीजापुर जिले में निवासरत परधान समाज के लोगों ने बाबा की जयंती गांवों कस्बों व शहरों में मनाई गई। जिला मुख्यालय स्थित परधान समाज कल्याण भवन में जयंती मनाई गई। जयंती को लेकर भवन में साफ सफाई कर रंगोली व तोरण से सजाया गया था। शाम को भवन को दीपों से प्रकाशमय किया गया। भवन में स्थापित मुठवा हीरासुका लिंगों बाबा की मूर्ति पर परधान समाज के लोगों द्वारा गोंडियन विधि से गोंगो सेवा अर्जी पूजा सम्पन्न किया गया।

लिंगों बाबा सहित इष्टदेवों, कुलदेवी, देवताओं, स्थानीय पुरखा पेनों की जयघोष के नारे लगाते हुए सभी लोगों ने लिंगो बाबा की सेवा अर्जी कर आपस मे एक दूसरे को बधाई देकर मिष्ठान का वितरण किया गया।

इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ युवा प्रांताध्यक्ष तिरु राकेश गिरी, जिला सचिव तिरु अरुण सकनी, जिला कोषाध्यक्ष तिरु भानुप्रताप सिडाम, तिरु साधना सिडाम, सहकोषध्यक्ष तिरु बीराराजबाबू, तिरु उर्मिला बीरा, युवा जिलाध्यक्ष रामप्रसाद नक्का, सांबैया परतागिरी, शंकर चिडिय़म, भूपत नक्का, रामप्रकाश गोरला, लोकेश फुलमाद्री, सुधाकर तोगर, अरकेश परतागिरी, शैलेश पोंदी, सुरेश फूलमाद्री, दिनेश कंडिक, जया चिडिय़म, गणेश्वरी सकनी, उर्मिला, राम परतागिरी, लक्ष्मण परतागिरी, सूरज पोंदी, शीतल चिडेम, श्वेता आलम, योगीप्रताप, जिगरप्रताप व नीला पोरतेक सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news