बीजापुर

बीजापुर घाट के नीचे दिखा तेंदुआ, दहशत
29-Jan-2024 4:04 PM
बीजापुर घाट के नीचे दिखा तेंदुआ, दहशत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 29 जनवरी। यहां से 5 से 6 किमी दूर बीजापुर के महादेव घाट के नीचे कोड़ेपाल के पास सडक़ से लगे जंगल में बीते दिनों लोगों ने एक तेंदुआ देखा।

 तेंदुआ के सडक़ के किनारे आने के बाद इलाके में कुछ देर के लिए दहशत फैल गई। इस बीच किसी ने तेंदुआ को कैमरे में कैद कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। जिस स्थान पर तेंदुआ देखा गया है, उसी स्थान पर कुछ साल पहले बाघ को भी देखा गया था।

माना जा रहा है कि जंगली जानवर एक स्थान से दूसरे स्थान जाने के लिए इसी जंगल का उपयोग करते हैं। साथ ही जिस स्थान पर तेंदुआ देखे जाने की बात कही जा रही है। वहां से पास ही नाला भी बहता हैं। ऐसे में यह कयास भी लगाया जा रहा है कि तेंदुआ वहां पानी के लिए भी पहुंचा होगा।

जानकारों का मानना है कि कभी-कभी जानवर खाना पानी के लिए भटकते हुए सडक़ के किनारे आ जाते हैं। हालांकि तेंदुआ को देखे जाने को लेकर  इंद्रावती टाइगर रिजर्व के उपसंचालक संदीप बलगा ने कहा है कि उन्हें भी तेंदुआ देखे जाने का वीडियो मिला है, लेकिन उन्हें गांव के ग्रामीणों द्वारा ऐसी कोई सूचना नहीं दी गई है। उन्होंने फिर भी वन अमले को उस इलाके में नजर रखने को कहा है।

गौरतलब है कि अभी बीजापुर में ही घने जंगल बचे हुए हैं। बीजापुर में ही टाइगर रिजर्व भी है। ऐसे में यहां बाघ, तेंदुआ और इस तरह के जानवर जंगलों में मौजूद है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news