बीजापुर

सर्वआदिवासी समाज को मिलेगा नया अध्यक्ष, कार्यकारिणी का विस्तार भी
30-Jan-2024 8:56 PM
सर्वआदिवासी समाज को मिलेगा नया अध्यक्ष, कार्यकारिणी का  विस्तार भी

बीजापुर, 30 जनवरी। सर्वआदिवासी समाज बीजापुर की कार्यकारिणी का कार्यकाल 3 वर्ष का था, जो 5 माह पहले पूर्ण हो चुका है, किन्तु विधानसभा चुनाव के कारण सामाजिक संगठन का पुनर्गठन नहीं हो सका था जिसके सम्बन्ध में बीते 27 जनवरी  को जिला सर्वआदिवासी समाज की बैठक प्रकाश नेताम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें जिले में निवासरत आदिवासी समाज गोंड, मुरिया, परधान, हल्बा, दोरला, भतरा, कंवर, उरांव, कुड़ूक उरांव समाज के सैकड़ों लोंग बैठक में शामिल हुए।  बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लेकर बीजापुर जिले की सर्वआदिवासी समाज की कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है। सामाजिक संगठन के पुनर्गठन की प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए आगामी 4 फरवरी की तिथि तय की गई हैं।

जिसके निर्वाचन पर्यवेक्षक पदाधिकारी 1. प्रकाश नेताम 2. बी.एल.पदमाकर 3.  बी.आर.पुजारी नियुक्त किये गये हैं। आगामी 4 फरवरी को बीजापुर सर्वआदिवासी समाज को नये अध्यक्ष और कार्यकारिणी मिलेगी। 

साथ ही एक सप्ताह के भीतर चारों विकास खण्डों में भी नये ब्लॉक अध्यक्ष और कार्यकारिणी का गठन हो जाएगा। समाज प्रमुखों, पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने बारी बारी से समाज को नई दिशा और दशा देने हेतू अपना अपना उद्बोधन, विचार प्रस्तुत किया गया। सर्वआदिवासी समाज का कौन बनेगा जिलाध्यक्ष यह एक सप्ताह के लिए रहस्यमय बना रहेगा। जिलाध्यक्ष पद के दावेदारी हेतु जिलेभर में प्रचार प्रसार का समय केवल एक सप्ताह का दिया गया है।

 इस अवसर पर प्रकाश नेताम, बी. एल . पदमाकर, बी. आर. पुजारी , चन्द्रैया सकनी, नरेन्द्र बुरका, जमुना सकनी, अशोक तालाण्डी, भानुप्रताप चिडिय़म,  हरिकृष्णा कोरसा , अमित कोरसा, पाण्डू तेलाम, राकेश गिरी, सुभाष कुडिय़म, बी.एल. पुजारी. महेन्द्र राना  मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news