गरियाबंद

नवापारा में पौनी पसारी हुआ गुलजार, आमजन ने ली राहत की सांस
01-Feb-2024 3:29 PM
नवापारा में पौनी पसारी हुआ गुलजार, आमजन ने ली राहत की सांस

सुभाष चौक हुआ ट्रैफिक से मुक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 1 फरवरी।
नगर के बस स्टैंड के पास बने पौनी पसारी में सब्जी और विक्रताओं को शिफ्ट किया गया। ये विक्रेता नगर के सुभाष चौके पास पसरा लगाकर व्यवसाय करते थे। जिसके चलते सुभाष चौके व्यस्ततम मार्ग होने से आवागमन बाधित होता था। बुधवार को सीएमओ संतोष विश्वकर्मा अपले अमले के साथ पहुंचे और सभी सब्जी व फल व्यवासियों को पौनी पसारी में शिफ्टिंग किया गया।

जानिए पूरा मामला
नवापारा बस स्टैण्ड लगे सदर रोड़ मुख्य मार्ग पर स्थित सुभाष चौक में सब्जी एवं फल बेचने वाले पसरा तथा ठेला लगाकर अपना व्यवसाय करते थे। सडक़ के दोनों ओर पसरा और ठेला आदि लगने से यातायात की बहुत समस्या हो गई थी। नगर का सबसे व्यस्ततम मार्ग होने से आवागमन में बहुत कठिनाई होती थी। घंटों रोज जाम लगना आम बात हो गई थी। घुमंतु पशु भी भोजन की तलाश में इसी स्थान पर डेरा डाले रहते थे। कई बार आने जाने वालों के ऊपर हमला भी कर देते थे जिससे लोग चोटिल हो जाते थे।

9 महीने बाद हुआ पौनी पसारी में शिफ्ट
इस सब्जी बाजार को उचित जगह दिलाने स्थानीय पालिका प्रशासन द्वारा निर्माण कराकर तत्कालीन विधायक धनेन्द्र साहू द्वारा 28 अप्रैल को लोकार्पण किया गया था, लेकिन 9 महीने बीत जाने के बाद भी सब्जी बाजार शिफ्ट नहीं किया गया था। विक्रेता सुभाष चौक के पास ही रोड पर व्यवसाय कर रहे थे। रोज आवाजही कि वजह से परेशान होने वाले लोगो ने स्थानीय प्रशासन से इसे जल्द ही नये जगह में व्यस्थापित करने की मांग की थी। 

प्रशासनिक अमले के साथ पहुंचे सीएमओ
इस समस्या का स्थायी निदान करने बुधवार को दोपहर 2 बजे नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा के सीएमओ संतोष विश्वकर्मा पूरे प्रशासनिक अमले और पुलिस प्रशासन के साथ सुभाष चौक पहुंचे और पौनी पसारी स्थल में इन सभी विक्रेताओं को व्यवस्थित विस्थापन कराने जुट गए। हालांकि शिफ्टिंग के दौरान तू-तू, मैं-मैं की स्थिति निर्मित होने पर सभी सब्जी विक्रेताओं को समझाइश देते हुए शिफ्ट कराया गया। सीएमओ विश्वकर्मा ने सुभाष चौक पर स्थायी दुकानदारों से हाथ जोडक़र निवेदन किया कि किसी भी सब्जी के पसरा को अपने दुकान के सामने ना लगने दे। आप हमारा सहयोग करें तो हम आपका सहयोग करेंगे। व्यवस्थापन हो जाने से पौनी पसारी में रौनक आ गई। कुछ सब्जी विक्रेताओं जिसमें गोपी सोनकर, धर्मेंद्र सोनकर, रघुवीर निर्मलकर, धरमदास गिलहारे को जगह नहीं मिल पाई जिससे वे परेशान होते नजर आए। जिसके संबंध में हमारे प्रतिनिधि ने नपा सीएमओ संतोष विश्वकर्मा से चर्चा की तो उन्होंने कहा आज ही व्यवस्थापन किया गया है तो स्वाभाविक रूप से थोड़ी परेशानी होगी, परंतु हमारा प्रयास रहेगा कि किसी भी विक्रेता को परेशानी ना हो। हमारे द्वारा लगातार स्थिति सामान्य होते तक निगरानी रखी जायेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news