बलौदा बाजार

जलवायु परिवर्तन पर अंतर्विभागीय समन्वय बैठक
01-Feb-2024 3:30 PM
जलवायु परिवर्तन पर अंतर्विभागीय समन्वय बैठक

समस्याओं की पहचान कर किये जायेंगे उपाय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,  ,1 फरवरी। 
स्वास्थ्य विभाग की पहल से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी महिस्वर के मार्गदर्शन में स्थानीय सी एम एच ओ सभाकक्ष में राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन और मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत अंतर्विभागीय समन्वय हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक संपन्न हुई।

जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त, वन, पंचायत, पशुचिकित्सा ,मितानिन कार्यक्रम, बिजली विभाग,भूमि रेकॉर्ड,सीमेंट प्लांट तथा जपायगो के प्रतिनिधि एवं सरपंच भी उपस्थित रहे। बैठक में राज्य स्वास्थ्य संसाधन केंद्र से श्रीमती पुनीता कुमार ने अपनी बात रखी। जलवायु परिवर्तन एक वैश्विक समस्या है जो वन विनाश,जीवाश्म ईंधन,उद्योगों के प्रदूषण जैसे कारणों से हो रहा है, जिसका प्रभाव ग्रामीण और शहरी दोनों ही स्तरों पर आम जनजीवन में दुष्परिणामों के रूप में दिखाई पड़ रहा है इससे न केवल मानव स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है बल्कि कृषि,हवा,मृदा, जल पर भी हानिकारक परिणाम उभर रहे हैं। हाल के वर्षों में वर्षा और मौसम के पैटर्न में बदलाव ,फसल में कमी ,जानवरों के व्यवहार में परिवर्तन,आकाशीय बिजली ,सर्प दंश आदि में वृद्धि देखी जा रही है जिसके पीछे कहीं न कहीं जलवायु परिवर्तन जिम्मेदार माना जा सकता है । इस प्रकार की चुनौतियों से निपटने के लिए अलग-अलग विभागों व क्षेत्र से स्वास्थ्य विभाग द्वारा समन्वय स्थापित कर कार्य करने की आवश्यकता को देखते हुए जिला टास्क फोर्स की इस बैठक में कार्ययोजना बनाये जाने पर चर्चा की गई।
राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन और मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ अभिजीत बनर्जी के अनुसार इस बैठक के बाद विभिन्न विभागों द्वारा जलवायु परिवर्तन से उनके क्षेत्र में होने वाले प्रभाव की पहचान कर उसमें स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्य किया जाएगा ।कार्यक्रम में पंचायत और वन विभाग से अपील की गई कि वह वृक्षारोपण में सहयोग करें। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती अनुपमा तिवारी,जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट श्वेता शर्मा,जिला तम्बाकू सलाहकार डॉ विनोद पटेल उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news