दुर्ग

राजस्व शिविर का आयोजन
01-Feb-2024 3:44 PM
राजस्व शिविर का आयोजन

दुर्ग, 1 फरवरी। जिले में राजस्व संबंधी कार्यों के सुचारू रूप से समुचित क्रियान्वयन एवं समस्याओं के निराकरण हेतु 1 फरवरी से राजस्व शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

धमधा अनुविभाग अंतर्गत 1 फरवरी को ग्राम रौंदा, पेण्ड्रावन, गोरपा, राजपुर, अकोली, चीचा, अरसी, टेकापार, पथरिया (डो.) एवं नवागांव (पु.) में  शिविर का आयोजन किया गया।

2 फरवरी को ग्राम घोटवानी, घोठा, साल्हेखुर्द, परसकोल, पगबंधी, हिर्री, टेमरी, डोडकी, सुखरीकला एवं बोरीबुर्जुग में, 5 फरवरी को ग्राम नवागांव (सा.), अछोली, हिरेतरा, अगार, दनिया, सेवती, पुरदा, सेमरिया (लि.) में, 6 फरवरी को ग्राम भाठाकोकड़ी, रूहा, पेण्ड्री (कु.), खैरझिटी, फुण्डा, डोमा, लिटिया, पोटिया (से.), हिर्री, मडिय़ापार, 7 फरवरी में ग्राम तुमाकला, सिल्ली, दानीकोकड़ी, परसबोड़, बरहापुर, बिरेझर, परसदापार, 8 फरवरी को ग्राम धमधा, सानेसरार, राहटादाह, रक्सा, बिरहापुर, गाड़ाडीह, एवं हसदा में, 9 फरवरी को ग्राम डंगनिया, गाड़ाघाट, कन्हारपुरी, बसनी, तितुरघाट में, 12 फरवरी को ग्राम करेली, भरनी, खिलोराकला एवं परोड़ा में, 13 फरवरी को ग्राम देवरी, गोबरा, ठेंगाभाट, दारगांव एवं गोता में 14 फरवरी को कंदई, मोहलई, बिरोदा, पेण्ड्री (गो.), 15 फरवरी को ग्राम हरदी, नंदवाय, धौराभाठा एवं मोहरेंगा में, 16 फरवरी में तरकोरी एवं पेण्ड्रीतराई, 19 फरवरी को ग्राम माटरा में, 20 फरवरी को ग्राम खजरी में शिविर का आयोजन होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news