बीजापुर

शिक्षक को डीजे व आतिशबाजी के साथ विदाई
01-Feb-2024 9:43 PM
शिक्षक को डीजे व आतिशबाजी के साथ विदाई

भोपालपटनम, 1 फरवरी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक एम.एम. राव को शिक्षकों एवं छात्रों ने डीजे व आतिशबाजी के साथ विदाई दी।

बुधवार को सेवानिवृत्त हुए शिक्षक को डीजे की धुन में नाचते हुए विद्यार्थियों ने घर तक बड़े से सम्मान के साथ छोड़ा। विद्यार्थियों ने ऐसी विदाई दी कि लोग देखते ही रह गए। स्कूल से उनके परिजन के साथ घर तक नाचते-गाते आतिशबाजी के साथ ले गए।

शिक्षक एमएम राव बारेगुड़ा के रहने वाले हैं। उनका जन्म 1962 में हुआ। उन्होंने पं. रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर से बीएससी उतीर्ण की और आगे की पढ़ाई एमए समाजशास्त्र किए है। शिक्षक एमएम राव की पहली पोस्टिंग पीलूर के मा. शा. में 1996 मार्च में हुई। 1998 में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोपालपटनम में रहकर अब तक सेवाएं दी है। उनके सेवाकाल में ताउम्र बेहद ईमानदारी और मेहनत से पढ़ाने वाले एक शिक्षक रहे।

इस कार्यक्रम के दौरान मौजूद शिक्षकों ने सेवानिवृत्त शिक्षक को फूल माला व शाल पहनाकर उनके लिए मंगल कामना की। इस दौरान शिक्षक छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news