बलौदा बाजार

माहवारी स्वास्थ्य-स्वच्छता प्रबंधन पर कार्यशाला
02-Feb-2024 2:20 PM
माहवारी स्वास्थ्य-स्वच्छता प्रबंधन पर कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 2 फरवरी।
चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर द्वारा संचालित लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना भाटापारा जिला बलौदाबाजार द्वारा शासकीय प्रोन्नत पूर्व माध्यमिक शाला मातादेवालय वार्ड भाटापारा जिला बलौदाबाजार छत्तीसगढ़ में लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना निदेशक मंगल पाण्डेय के मार्गदर्शन में तथा परियोजना प्रबंधक दशोदी सिंह के नेतृत्व में माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता प्रबंधन विषय पर किशोरी बालिकाओं को जागरूक किया गया।

चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी के आउट रीच वर्कर ट्रांजिट माइग्रेंट किरण सोनवानी व अनिता लहरे के द्वारा माहवारी क्या है? माहवारी के समय क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए। माहवारी के दौरान स्वच्छता नहीं रखने से होने वाले  शारीरिक नुकसान के विषय में प्रकाश डाला गया। माहवारी के संबंध में समाज के नजरिए में बदलाव की जरूरत है। 

शाला की प्राचार्या जेसमीन राज सिंह द्वारा माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता प्रबंधन तथा व्यक्तिगत स्वच्छता एवं पर्यावरणीय स्वच्छता के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया गया। प्राचार्या जेसमीन राज सिंह ने कहा कि चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी के द्वारा समुदाय को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, व्यक्तित्व विकास तथा व्यवहार परिवर्तन हेतु निरंतर जागरूक किया जा रहा है। परिणामस्वरुप  पहले से समुदाय में जागरूकता बढ़ी है। शिक्षिका अमर बाई डहरिया, शिक्षक विनोद गायकवाड़ एवं अमृत कुमार सेन का कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news