गरियाबंद

अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाला बजट- चंदूलाल
02-Feb-2024 6:40 PM
अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाला बजट- चंदूलाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 2 फरवरी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा गुरुवार को प्रस्तुत किए गए अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने कहा कि देश के गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों के सशक्तिकरण पर केन्द्रित इस अंतरिम बजट का मूल उद्देश्य भारत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशानुरूप वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है, जो प्रत्येक भारतवासी का दिवास्वप्न है।

बजट के प्रावधानों को देखकर यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है, कि यह स्वतंत्र भारत के पिछले 75 वर्षों का सर्वश्रेष्ठ बजट है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी की जनहितैषी सोच की स्पष्ट झलक दिखाई देती है। यह बजट प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश की जनता को दी गई मोदी की गारंटी को पूरा करने की दिशा में प्रभावी रहेगा, साथ ही देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाला साबित होगा। इतना बेहतरीन बजट प्रस्तुत करने के लिए वित्त मंत्री सीतारमण नि:संदेह बधाई की पात्र हैं।

श्री साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के 10 वर्षों के कार्यकाल में 25 करोड़ गरीबों को बहुआयामी गरीबी से बाहर निकालने में कामयाबी मिली है। देश का प्रति व्यक्ति आय लगभग दुगुना हुआ है। यह 10 वर्षों में मोदी सरकार की सफलता का परिचायक है।   निश्चित तौर पर देश की जागरूक जनता मोदी सरकार के इस बजट का स्वागत कर, तीसरी बार भी मोदी सरकार को दोनों हाथों से अपना आशीर्वाद प्रदान करेगी, ऐसा मेरा मानना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news