बीजापुर

पुलिस पर हमले में शामिल फरार नक्सली 15 साल बाद गिरफ्तार
02-Feb-2024 10:25 PM
पुलिस पर हमले में शामिल फरार नक्सली 15 साल बाद गिरफ्तार

एसपी ने 5 हजार का रखा था ईनाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 2 फरवरी। वर्ष 2009 में अलग-अलग जगहों पर पुलिस पार्टी पर फायरिंग व हमले की घटना में शामिल फरार नक्सली को सुरक्षाबल के जवानों ने 15 साल बाद गिरफ्तार कर लिया है। उक्त नक्सली की गिरफ्तारी के लिए बीजापुर एसपी ने पांच हजार रुपये की घोषणा की थी।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत गुरुवार को भोपालपटनम थाना व सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी करकावाया की ओर निकली हुई थी। अभियान के दौरान करकावाया से नक्सली घटना में फरार आरोपी महेश तालाण्डी (38) करकावाया को पकड़ा गया।

पकड़ा गया आरोपी 1 नवंबर 2009 को भोपालपटनम थाना क्षेत्र के कुचनूर के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में व 19 मार्च 2009 को पोषणपल्ली मंदिर के पास पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने  तथा 15 अप्रैल 2009 को चुनाव सुरक्षा ड्यूटी में तैनात जवानों को पोषणपल्ली के पास फायरिंग करने की घटना में शामिल था।

पकड़े गये नक्सली आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी बीजापुर ने 5000 हजार का ईनाम घोषित किया था। आरोपी नक्सली के खिलाफ भोपालपटनम थाना में 3 स्थाई वारंट लंबित हैं। पकड़े गये फरार नक्सली के विरुद्ध भोपालपटनम थाना में वैधानिक कार्रवाई के बाद न्ययालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news