गरियाबंद

हाईवा ने बाइक सवार को कुचला, मौत
03-Feb-2024 3:03 PM
हाईवा ने बाइक सवार को कुचला, मौत

राजिम क्षेत्र में लगातार तीसरी घटना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 3 फरवरी।
रेत से भरी हाईवा ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में 10वीं के छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। राजिम क्षेत्र में लगातार यह तीसरी घटना है। इससे पहले 1 फरवरी को गोबरा नवापारा, 2 फरवरी को सरगी नाला के पास हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हुई थी। 

जानकारी के अनुसार ग्राम कमरौद के रहने वाले आनंद निषाद पिता सियाराम निषाद (18) अपने चचेरे भाई भीषम निषाद पिता राम प्रसाद निषाद (15) के साथ ग्राम बोरसी सगाई में गया था। कार्यक्रम समाप्ति के बाद वापस गांव जा रहा था। मोटरसाइकिल आनंद निषाद चला रहा था। ग्राम पहंदा के पूर्व रमई मंदिर समीप मोड़ पर रेत भरी हाईवा ने अपनी चपेट में ले लिया। 

हादसे में बाइक सवार सडक़ किनारे झाड़ में टकराकर गिर गया। घटना में छात्र भीषम निषाद की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद हाईवा चालक फरार हो गया। बाइक में सवार मृतक के भाई आनंद निषाद को अस्पताल मगरलोड में प्राथमिक उपचार पश्चात गंभीर स्थिति में रायपुर रिफर किया गया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि पुलिस घटना स्थल की गहन जांच पड़ताल नहीं करते हुए मोटर साइकिल वाहन चालक अनियंत्रित होकर गिरने से मौत होना बताया है, जबकि ग्राम पहंदा के ग्रामीणों का कहना है कि रेत भरी हाईवा ट्रक की रेलमपेल आवाजाही तेजगति से राहगीर दुर्घटना का शिकार हो रहे है। खनिज विभाग के मिली भगत से रेत माफियाओं के ऊपर कारवाई नहीं होने उनके हौसले बुलंद है। उक्त मार्ग में तेजगति रेत भरी हाईवा वाहनों की आवाजाही से ग्रामीण दहशत में है। 

फिंगेश्वर में अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार की मौत
इधर फिंगेश्वर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचल दिया है। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक की हालत गंभीर है, जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी के अनुसार फिंगेश्वर शहर के सरगी नाला के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक की हालत गंभीर है। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पुलिस और संजीवनी 108 को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news