दन्तेवाड़ा

जेल की व्यवस्था में सुधार शुरू
05-Feb-2024 8:43 PM
जेल की व्यवस्था में सुधार शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 5 फरवरी ।
जिला जेल की व्यवस्था में सुधार आरंभ हो गया है, इनमें प्रमुख रूप से कैदियों के मनोरंजन की व्यवस्था की जा चुकी है। इसी कड़ी में कैदियों के स्वास्थ्य की देखभाल हेतु स्वास्थ्य कर्मी तैनात हो चुके हैं।

इसके अलावा बंदियों द्वारा कलेक्टर से भजन कीर्तन हेतु वाद्य यंत्र की मांग रखी गई थी। जिला प्रशासन द्वारा जेल में दरी, ढोलक, हारमोनियम, मंजीरा, करतल, घुघरू और ढपली आदि सामग्री उपलब्ध करायी गई है। जिससे बंदी  मनोरंजन के साथ आध्यात्मिकता से भी जुड़े।

इस संबंध में जिला जेल प्रभारी जीएस सोरी ने बताया कि बंदियों  द्वारा जेल में हफ्ते में एक दिन भजन कीर्तन किया जा रहा है। यह भजन कीर्तन न केवल हिन्दी में बल्कि क्षेत्रीय बोली में भी प्रस्तुत किया जाता है। बहरहाल बंदियों की मानसिक, सुकून, को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन की यह पहल वास्तव में सराहनीय है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news