गरियाबंद

जिपं सदस्य को टिकट देने की मांग
06-Feb-2024 1:54 PM
जिपं सदस्य को टिकट देने की मांग

नवापारा-राजिम, 6 फरवरी। देश में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। राजनीतिक पार्टियों के द्वारा अपने उम्मीदवारों की तलाश शुरू कर दी गई हैं। भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव को लेकर काफी गंभीर नजर आ रही है। भारतीय जनता पार्टी इस बार 400 पार के अपने लक्ष्य को हासिल करने में लग गई है, वहीं नए और पुराने दोनों ही चेहरे पर दावा खेल सकती है। कुछ ऐसी लोकसभा सीटें हैं, जहां जाति का समीकरण ज्यादा प्रभावशील हैं। 

भाजपा छत्तीसगढ़ में पिछली बार की तरह ही बार भी नए चेहरे पर दांव लगा सकती है। वहीं रायपुर लोकसभा सीट से इस बार फिर किसी नए चेहरे को मैदान में उतारने की चर्चा हो रही है। साथ ही यह भी माना जा रहा है कि रायपुर लोकसभा से भाजपा किसी महिला चेहरे पर अपना दांव लगा सकती है। रायपुर लोकसभा सीट से महिला चेहरे को लेकर जिला पंचायत सदस्य रानी पटेल के नाम की भी चर्चा जोरों पर है। रानी पटेल की छवि एक तेज तर्रार भाजपा नेत्री के रूप में रही है। रानी पटेल की अभनपुर विधानसभा, आरंग व धरसीवां विधानसभा सहित अभनपुर क्षेत्र के चारों भाजपा मंडल, अभनपुर, नवापारा, खोरपा, चंपारण में अच्छी पकड़ मानी जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news