कोण्डागांव

छात्रावास की छात्राओं को आई माता, अस्पताल में
06-Feb-2024 10:16 PM
छात्रावास की छात्राओं को आई माता, अस्पताल में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 6 फरवरी। ग्राम पंचायत मालगांव अंतर्गत संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की 6 छात्राओं को मंगलवार की दोपहर जिला अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल किया गया है।

 मालगांव स्कूल से जिला अस्पताल लाई गई सभी छात्राएं मालगांव में ही संचालित कन्या छात्रावास की छात्राएं हैं। हॉस्टल वार्डन मंजीता ध्रुव की माने तो, हॉस्टल में हवन-पूजन तक किया जा चुका है, लेकिन स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर आज कोण्डागांव के जिला अस्पताल में सभी बच्चियों को लाया गया है।

 जानकारी अनुसार, कोण्डागांव के ग्राम पंचायत मालगांव अंतर्गत संचालित शासकीय कन्या छात्रावास की छह छात्राएं योग्यता (11), अंजलि (15), माहेश्वरी (15), गीत (13), लक्ष्णदाई (14) और ईश्वरी (14) को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मालगांव में कक्षा संचालन के दौरान माता आने जैसे लक्षण दिखाई देने जिला अस्पताल में भेजा गया।

हॉस्टल की प्रभारी अधीक्षिका मंजीता ध्रुव के अनुसार, अयोध्या राम प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानी 22 जनवरी से हॉस्टल की छात्राओं में लगातार ऐसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं। परिजनों, पंचायत जनप्रतिनिधि और गांव के वरिष्ठों को मामले की जानकारी देने पर हॉस्टल में हवन-पूजन भी करवाया गया। हवन पूजन के बाद लगभग एक सप्ताह तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा, लेकिन फिर से बच्चियों में माता आने जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं।

आज जब सभी बच्चियां स्कूल गई थीं, तब एक साथ कईयों को माता आने की शिकायत मिली, जिस पर उन्हें कोण्डागांव जिला अस्पताल भेजा गया है। वही बच्चियों का उपचार कर रहे डॉक्टरों ने सभी तरह का जांच कर उपचार करने की बात कही है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news