दन्तेवाड़ा

ईपीएस 95 के तहत न्यूनतम पेंशन में बढ़ोत्तरी की मांग
07-Feb-2024 3:25 PM
ईपीएस 95 के तहत न्यूनतम पेंशन में बढ़ोत्तरी की मांग

हड़ताल में शामिल होने बचेली-किरंदुल से सेवानिवृत्त कर्मचारी दिल्ली रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 7 फरवरी।
कर्मचारी पेंशन योजना के तहत पेंशन पाने वाले सेवानिवृत्त कर्मचारियों द्वारा दिल्ली के जंतर मंतर में किये रहे क्रमिक भूख हड़ताल में शामिल होने दंतेवाड़ा जिला के बैलाडीला बचेली किंरदुल  से एनएमडीसी सेवानिवृत्त कर्मचारी दिल्ली के लिए रवाना हुए। 

एनएमडीसी सेवानिृवत्त कर्मचारी कल्याण समिति किंरदुल के सचिव सुखुराम कश्यप, कार्यवाहक सचिव जफर अली, कार्यकर्ता रमेश देशमुख व श्री बारला सोमवार को रवाना हुए जो कि 8 फरवरी को दिल्ली के जंतर मंतर पर राष्ट्रीय संघर्ष समिति के बैनर तले भूख हड़ताल में शामिल होंगे।

समिति ने बताया कि दिल्ली में क्रमिक भूख हड़ताल श्रंृखलाबद्ध तरीके से चल रहा है। जिसमें सम्मिलित होने 4 सदस्य जा रहे हैं। हमारी मंागें है कि न्यूनतम पेंशन 7500 रूपये किया जाये व महंगाई भत्ता जोड़ा जाये। 

विधवाओं को पेंशन पेंशनरो के बराबर दिया जाये एवं प्रतिवर्ष ईपीएस के द्वारा मेडिकल जांच कराया जाये। रवानगी के दौरान सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण समिति बचेली शाखा के सचिव आरएल साहु, सहअध्यक्ष मोहम्मद युनूस, सदस्य एससी सिंह, निर्मल कुमार सेन व अन्य के द्वारा पुष्प मालाओ से स्वागत कर उन्हें रवाना किया।

गौरतलब है कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ईपीएस 95 योजना के तहत पेंशनभोगियों को इस समय 1 हजार रूपये की न्यूनतम मासिक पेंशन मिलती है। यह पेंशन 2014 में लागू नियमों के मुताबिक दी जा रही है। जिसे लेकर राष्ट्रीय आंदोलन समिति के नेतृत्व में पेंशनभोगी न्यूनतम पेंशन को बढ़ाने व अन्य लाभों की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजधानी के जंतर मंतर में फरवरी माह से राज्यवार क्रमिक भूख हड़ताल चल रहा है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news