बीजापुर

मांगों को लेकर युवाओं ने निकाली रैली, धरना-प्रदर्शन
08-Feb-2024 10:21 PM
 मांगों को लेकर युवाओं ने निकाली रैली, धरना-प्रदर्शन

राज्यपाल के नाम तहसीलदार को दिया ज्ञापन

 भोपालपटनम, 8 फरवरी। ब्लॉक के बेरोजगार युवाओं ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

गुरुवार को क्लब ग्राउंड से मेन रोड होते हुए एसबीआई चौक से बेरोजगारों की रैली तहसील कार्यालय पहुंची। तहसील कार्यलय के गेट पर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों के नारे लगाए।

इस धरने में रितेश आलम अध्यक्ष, कान्तैमा तलाण्डी उपाध्यक्ष, ज्ञानदेव गौतम सचिव, अनिलवासम सह सचिव, शैलेश अनमूल कोषाध्यक्ष, सौरभ आत्राम सलाहकार, घनश्याम चिन्तुर प्रवक्ता, भीमराव मीडिया प्रभारी, रोहित मरकाम (सह मीडिया प्रभारी, दुष्यन्त देहारी सदस्य, शुभम कोरम, रितेश कोरस सदस्य व बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।

यह है मांगे-01 छत्तीसगढ़ के हर जिले में जिलेवार स्थानीय भर्ती किया जाये। 02 जिले के हर ब्लाक में युवाओं हेतु लाइब्रेरी की सुविधा होनी चाहिए। 03 सभी को बेरोजगारी भत्ता मिलना चाहिए एवं बेरोजगारी भत्ता फॉर्म भरने की प्रक्रिया को सरल किया जाये। 04 एस.टी./एस. सी. /ओ.बी.सी. के छात्रों की हायर एजुकेशन इन्स्टीट्यूट् जैसे IIT, IIM, AIIMS,NLIU  सेन्ट्रल यूनिर्वसिटी रिजर्वेशन फिर से लागू करें। 05 सभी सस्थाओं में वन नेशन सीलेबस होना चाहिए। 06 शिक्षा संस्थाओं में कानूनी (संविधान) व समान्य ज्ञान की पाठ्यक्रम होना चाहिए। 07 स्कूल एवम् कॉलेज के छात्र-छात्राओं को शिक्षण संस्थाओं में आने जाने के लिए अवागमन के शुल्क को मुफ्त किया जाये। 08 जितने भी रोजगार भर्ती के लिए आवेदन लिया जाता है, आवेदन शुल्क को माफ किया जाये। 09 आश्रम छात्रावास, कॉलेज छात्रावास की सीटों की संख्या को बढ़ाया जाये।

 10 पर्यावरण के संरक्षण के लिए हसदेव अरण्य एवं अन्य पेड-पौधों की अवैध कटाई को रोका जाये। इस तरह से युवा बेरोजगार संघ ब्लाक शाखा भोपालपटनम जिला बीजापुर के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news