बीजापुर

विस्फोटक सहित नक्सली गिरफ्तार, एक फरार आरोपी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे
09-Feb-2024 10:20 PM
विस्फोटक सहित नक्सली गिरफ्तार, एक फरार आरोपी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 9 फरवरी। जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली हैं। पुलिस ने विस्फोटक के साथ जहां एक नक्सली को गिरफ्तार किया है, वहीं हत्या, विस्फ़ोट व फायरिंग की घटना में शामिल रहा वर्षों से फरार नक्सली भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है।

पुलिस ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान के लिए डीआरजी व जांगला थाना की संयुक्त टीम बड़ेतुंगाली पोटेनार की ओर निकली थी। तभी पोटेनार के जंगल पगडंडी रास्ते में 1 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर जंगल में छिपने का प्रयास कर रहा था। जिसे घेराबंदी कर पकडऩे पर उसके पास रखे थैला से एक टिफिन बम, कॉर्डेक्स वायर, डेटोनेटर, नक्सल संगठन का पर्चा व बैनर व इलेक्ट्रिक वायर बरामद किया गया।

पूछताछ पर उसने अपना नाम कमलू सोढ़ी उम्र 24 निवासी पोटेनार थाना जांगला का होना बताया। जांगला थाना उसके खिलाफ भादवि व जनसुरक्षा अधिनियम की धाराओं में कार्यवाही की गई है।

वर्षों से फरार मिलिशिया सदस्य सोढ़ी सन्नू (32) पोटेनार थाना जांगला को पकड़ा गया। पकड़ा गया उक्त आरोपी 5 सितंबर 2006 को पोटेनार के 1 ग्रामीण की हत्या में शामिल रहा।

वह 9 जुलाई 2010 को बरदेला के पास पुलिस पार्टी पर आईईडी ब्लास्ट करने की घटना में, 8 अक्टूबर 2014 को पोटेनार के जंगल मे पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में, 3 अप्रैल 2015 को जैवारम के पास प्रेशर आईईडी प्लांट करने की घटना में, 4 अगस्त 2015 को बरदेला व जांगला के बीच यात्री बस में आगजनी की घटना में, 8 अप्रैल 2017 को बरदेला के पास टेकरी में आईईडी ब्लास्ट करने की घटना में व 7 जनवरी 2018 को पोटेनार में सहायक आरक्षक राजू लेकाम की हत्या में शामिल रहा। उक्त आरोपी के विरुद्ध जांगला थाना में 6 स्थाई वारंट लंबित हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news