बीजापुर

मद्देड में भूमकाल दिवस पर शहीद गुण्डाधुर को किया याद
11-Feb-2024 2:23 PM
मद्देड में भूमकाल दिवस पर शहीद गुण्डाधुर को किया याद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 11 फरवरी।
शनिवार को मद्देड़ में सर्व आदिवासी समाज के द्वारा शहीद वीर गुण्डाधुर के शहादत दिवस को भूमकाल दिवस के रूप में मनाया गया ।  इस कार्यक्रम में बारेगुड़ा, तारलागुडा, मद्देड़,  भोपालपटनम के सैकड़ों ग्रामीण सामिल हुए। 

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मरपल्ली किस्टैया,अध्यक्षता वासम चन्दैया, विशेष अतिथि बसंत ताटी ,श्रीमति सरिता चापा, मिच्चा मुतैया, रिंकी कोरम, अल्वा मदनैया,काका महेन्द्र, चापा सुरेन्द्र, सुनील उदे, टिगे चिन्नाबाई, यालम मनोज, मिच्चा समैया, यालम विश्वानाथ, तलाण्डी संड़मे, शंकरलाल  इस्तारी, सेंड्रा समैया, काका भास्कर, तलाण्डी अशोक सरपंचगण , पटेल, पेरमा, पेयता, समाज प्रमुख , अधिकारी, कर्मचारीगण कण्डिक नारायण, महादेव चापा वल्वा स्वेदश,वल्वा नारायण ,टिगे घरमैया व बड़ी संख्या में आदिवासी उपस्थित रहे।

सेंड्रा से आया नृत्य नाटक दल
नक्सल प्रभावित सेंड्रा इलाके से नृत्य व नाटक दल मद्देड पहुंचा। मद्देड़ के भूमकाल दिवस के कार्यक्रम स्थल पर आदिवासी नृत्य नाटक किया गया। जिसे  देखने बड़ी संख्या में लोग इक_ा हुए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news