गरियाबंद

पुन्नी मेला को कुंभ कल्प किए जाने पर गोयल ने जताया आभार
11-Feb-2024 7:56 PM
पुन्नी मेला को कुंभ कल्प किए जाने पर गोयल ने जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 11 फरवरी। राजिम माघी पुन्नी मेला को पुन: राजिम कुंभ कल्प मेला किए जाने पर भाजपा नेता एवं नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल ने धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सहित मंत्रीपरिषद का आभार जताया है।

श्री गोयल ने कहा कि विश्वप्रसिद्ध राजिम कुंभ मेला पूर्ववर्ती सरकार ने करोड़ो रूपए खर्च करके भी इसकी भव्यता नहीं दे पाई, लेकिन अब पुन: साय सरकार के मंत्रीपरिषद की बैठक में राजिम कुंभ कल्प मेला करने का निर्णय लिया है। श्री गोयल ने कहा कि धर्मस्व मंत्री एवं कुंभ शिल्पी बृजमोहन अग्रवाल ने इस कुंभ को देश, प्रदेश के अलावा विश्व में पहचान दिलाई है। इस बार राजिम कुंभ मेला भव्य और दिव्य रूप से होगा। उन्होंने कहा कि राजिम मेला केवल मनोरंजन का साधन नहीं है, बल्कि राजिम का अपना धार्मिक महत्व है। राजिम कुंभ आस्था, आध्यात्म और संस्कृति का संगम है। इसकी तैयारियों भव्य रूप से शुरू हो गई है।

भाजपा नेता श्री गोयल ने कहा कि राजिम में आयोजित होने वाले कुभ कल्प में संतो के समागम का अपना अलग ही महत्व होता है। कहा जाता है कि संत चलते फिरते तीर्थ के समान होते है, लेकिन राजिम जैसे धार्मिक स्थान मे आयोजित कुंभ कल्प मे पहुंचनें वाले साधु-संतो के कारण कुंभ का महत्व बढ़ जाता है। संतों के बिना कुंभ की कल्पना अधुरी मानी जाती है यह सौभाग्य की बात है कि देश के अन्य आयोजित कुंभ के समान देश के समस्त साधु-संत, मंहामण्डलेश्वर, मठाधीश सहित शंकराचार्य राजिम आना अपना सौभाग्य समझते है। इन संतों की अमृतवाणी राजिम कुंभ के मुख्यमंच से आम जनता तक पहुंचती है जिनके प्रवचनों का लाभ कुंभ में उपस्थित आमजनता को मिलता है। भगवान राम का वनगमन क्षेत्र और उनका ननिहाल होने के कारण छत्तीसगढ़ का अपना अलग ही धार्मिक और पौराणिक महत्व है। वहीं इस बार राजिम कुंभ में रामोत्सव के रूप में मनाया जाएगा।

राजिम कुंभ के माध्यम से छत्तीसगढ़ की पहचान देश और दुनिया में फैली है - श्याम अग्रवाल

भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्याम अग्रवाल ने कहा राजिम कुंभ के माध्यम से छत्तीसगढ़ प्रदेश को देश और दुनिया में पहचान बनाने में सफलता मिली है और यह सफलता संतो के आशीर्वाद से संभव हुआ है। संतों के आशीर्वाद से शांति और समृद्धि का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य धर्म परायण क्षेत्र है, जहां संतों की सेवा होती है। कहा कि भगवान श्री राजीवलोचन की भूमि में छत्तीसगढ़ शासन के अद्भुत प्रयास से 5 साल बाद पुन: राजिम कुंभ कल्प मेला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देशभर के साधु-संत का जमावड़ा होगा और श्रद्धालुओं को पुण्य लाभ प्राप्त होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news