गरियाबंद

राहुल गांधी का बयान बेहद ही अपमानजनक-चंद्रशेखर
11-Feb-2024 7:57 PM
राहुल गांधी का बयान बेहद ही अपमानजनक-चंद्रशेखर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 11 फरवरी। भारत न्याय यात्रा के तहत छत्तीसगढ़ पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा सार्वजनिक तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और साहू समाज को लेकर बेहद ही अपमानजनक टिप्पणी पर पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जब से नरेंद्र मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री बने हैं, तब से राहुल गांधी उनसे व्यक्तिगत विद्वेष के चलते कुंठित हो गए हैं, और लगातार विभिन्न अवसरों पर प्रधानमंत्री मोदी और साहू समाज को लेकर अपमानजनक टिप्पणियां करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और साहू समाज को अपमानित करते रहे हैं। राहुल गांधी भले ही प्रधानमंत्री मोदी से कुंठित रहें, लेकिन इसका मतलब यह नहीं वे 140 करोड़ जनता द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए देश के प्रधानमंत्री पर अपमानजनक टिप्पणियां करें और उनके बहाने साहू समाज को अपमानित करें।

श्री साहू ने कहा कि राहुल गांधी बार-बार प्रधानमंत्री मोदी की जाति, देश के प्रमुख नौकरशाही में ओबीसी वर्ग की उपेक्षा और सामान्य वर्ग के नौकरशाहों द्वारा देश चलाने की बात कहते हुए देश की जनता को भ्रमित और उद्वेलित करने का प्रयास करते रहते हैं। जबकि वे खुद यह भूल जाते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद ओबीसी वर्ग (साहू) से आते हैं, जो पिछले लगभग 10 वर्षों से बेहतर ढंग से देश चलाते हुए देश को तमाम मोर्चों पर मजबूत बनाकर विकसित भारत बनाने के लिए प्रयासरत हैं।

पूर्व सांसद और भाजपा अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंदूलाल साहू ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उम्र के हिसाब से राहुल गांधी वृद्धावस्था की ओर जरूर बढ़ रहे हैं, लेकिन संसद के भीतर और संसद के बाहर उनका व्यवहार किसी मंदबुद्धि बच्चे की तरह ही रहा है। राहुल गांधी आये दिन किसी भी व्यक्ति और समाज विशेष के लिए बिना सोचे-समझे और बिना आधार के ऐसी ही अपमानजनक टिप्पणियां करते आए हैं। राहुल गांधी कभी यह नहीं सोचते कि उनकी ऐसी अपमानजनक टिप्पणियों से, संबंधित व्यक्ति या समाज की कितनी मानहानि होती होगी। राहुल गांधी की ऐसी ही अपमानजनक टिप्पणियों के कारण उन पर देश के अलग-अलग न्यायालयों में मामले विचाराधीन हैं। इतना ही नहीं मोदी समुदाय पर की गई अपमानजनक टिप्पणी के कारण उनकी संसद सदस्यता तक जा चुकी है, जिसमें फिलहाल माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा राहुल गांधी की राहत प्रदान की गई है।

श्री साहू ने कहा कि वर्तमान में राहुल गांधी आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जानबूझकर और सोची-समझी रणनीति के तहत प्रधानमंत्री मोदी और ओबीसी वर्ग पर अपमानजनक टिप्पणियां कर रहे हैं, जिससे उनके विरुद्ध एक बार फिर से या तो थाने में एफआईआर दर्ज हो जाय या किसी न्यायालय में मानहानि का वाद दायर किया जाए और जिसके बाद राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी फिर से पूरे देश में यहां माहौल बनाने लग जाएंगे कि देश में संविधान और लोकतंत्र खतरे में है। लेकिन राहुल गांधी यह भूल रहे हैं कि देश की जनता समझदार हो गई है, उनकी इन ओछी हरकतों से चुनाव में उनकी पार्टी को जनता से वोट नहीं बल्कि चोट मिलेगी और कांग्रेसमुक्त भारत का सपना साकार होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news