गरियाबंद

समाज का प्रत्येक व्यक्ति परिवार के समान है-साव
11-Feb-2024 7:57 PM
समाज का प्रत्येक व्यक्ति परिवार के समान है-साव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 11 फरवरी। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव के शनिवार को दुर्ग जिले के अग्रसेन भवन में सद्भावना सर्व वैश्य समाज द्वारा वैवाहिक परिचय सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य आतिथ्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

इस अवसर पर श्री साव ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है। कोई भी व्यक्ति अकेला नहीं रह सकता। जो लोग समाज या परिवार में रहते हैं वे इसलिए रहते हैं कि उन्हें एक दूसरे की सहायता की आवश्यकता होती है। व्यक्ति से परिवार, परिवार से समाज, समाज से शहर, राज्य और राष्ट्र बनता है।

उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को सामाजिक प्राणी होने के नाते समाज की गतिविधियों, उत्थान एवं विकास में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। समाज के उत्थान के लिए हमें तन, मन, धन से कार्य करना चाहिए, तभी समाज में आपकी प्रतिष्ठा, मान सम्मान और गौरव बढ़ेगा और समाज आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि हमें वसुधैव कुटुंबकम का भाव लेकर चलना है। समाज का प्रत्येक व्यक्ति परिवार के समान है। जब व्यक्ति किसी संकट में पड़ता है तो उस समय उसे सहायता की आवश्यकता होती है। हमें हमेशा सहायता के लिए तत्पर रहना चाहिए। समाज के हर व्यक्ति में यह भाव आ जाएगा तो भारत दुनिया की ताकत बनकर उभरेगा।

उन्होंने सद्भावना महिला एवं पुरूष समिति को अपने स्वेच्छानुदान से 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की। श्री साव ने सम्मेलन में समाजसेवियों सोनल अग्रवाल, छन्नू गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता, बालगोविंद अग्रवाल और अभय अग्रवाल को सद्भावना आत्मीय सम्मान से सम्मानित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दुर्ग शहर के विधायक गजेन्द्र यादव ने कहा कि अग्र का अर्थ हमेशा आगे रहना है। समाज के प्रत्येक व्यक्ति को मिल-जुलकर कार्य करना चाहिए, तभी समाज का विकास होगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा नेता एवं अग्रवाल समाज के श्याम अग्रवाल ने उप मुख्यमंत्री का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ अग्रवाल समाज के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष पुरूषोत्तम अग्रवाल, छत्तीसगढ़ अग्रवाल समाज के श्याम अग्रवाल, अग्रहरी समाज के सुजीत गुप्ता, कसौंधन समाज के सूर्यकांत गुप्ता और अग्रवाल समाज के कैलाश रूंगटा सहित अनेक सामाजिक पदाधिकारी कार्यक्रम में मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news