गरियाबंद

बजट में गरीबों युवाओं किसानों और महिलाओं का रखा विशेष ख्याल
12-Feb-2024 7:15 PM
बजट में गरीबों युवाओं किसानों और महिलाओं का रखा विशेष ख्याल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 12 फरवरी।
शुक्रवार को वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने साय सरकार का पहला बजट पेश किया भाजपा मंडल अध्यक्ष दुलार सिन्हा ने कहा ये बजट गरीबों युवाओं किसानों और महिलाओं पर केंद्रित करते हुए बजट को पेश किया गया  है। ये बजट में निरंतरता का आत्मविश्वास है यह बजट विकसित भारत के चार स्तंभ युवा गरीब महिला और किसान सभी को सशक्त करेगा। इस बजट में 2047 के विकसित भारत के नींव को मजबूत करने की गारंटी है।

भाजपा महामंत्री दिलीप साहू ने कहा एक करोड़ 47 लाख का यह वार्षिक बजट सूर्योदय से सुशासन वाला 2024 25 का बजट किसान हितैषी है। इसमें किसानों के लिए सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है, जिसमें महतारी बंधन योजना 18 लाख प्रधानमंत्री आवास निर्माण कृषक उन्नति योजना 400 यूनिट बिजली फ्री रामलला दर्शन योजना पीएससी घोटाले की सीबीआई जांच जल जीवन मिशन कृषक मजदूर योजना तेंदूपत्ता संग्रह के योजना वाला बजट गरीब युवा नारी को समर्पित वाले बजट में छत्तीसगढ़ के सभी वर्ग खुश है। 
 
तुलसी राठौर ने कहा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास को अंगीकार करने वाला बजट है। 

युवा मोर्चा अध्यक्ष महेश कश्यप ने साय सरकार के पहले बजट को ऐतिहासिक करार दिया। उन्होंने कहा हर क्षेत्र और हर वर्ग के विश्वास को ध्यान में रखकर बजट प्रस्तुत किया गया है। नित नई ऊंचाइयां छूते और आगे बढ़ते छत्तीसगढ़ की आकांक्षा को पूरा करने वाला बजट है।

भाजपा जिला महामंत्री मनोहर बघेल ने कहा कि ये बजट गरीबों और मध्यम वर्ग सहित एक आकांक्षी समाज के सपनों को पूरा करने वाला बजट है। अमृत काल में पहले बजट ने विकसित छत्तीसगढ़ के संकल्प को पूरा करने के लिए एक मजबूत आधार स्थापित किया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news