गरियाबंद

सुंदरकेरा में कृमि नाशक गोली खिलाई गई
13-Feb-2024 2:27 PM
सुंदरकेरा में कृमि नाशक गोली खिलाई गई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 13 फरवरी। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर शासकीय प्राथमिक विद्यालय सुंदरकेरा में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों को एलबेन्डाजोल की गोली खिलाई गई।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक रेवती रमन गिलहरे ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति के संदर्भ में बताते हुए बच्चों को पोषण संबंधित अच्छी आदतों को बताया। शिक्षक सुधे राम ध्रुव ने हाथ धुलाई की आवश्यकता पर चर्चा करते हुए भोजन के पहले भोजन के बाद और शौच के पश्चात साफ सफाई पर जानकारी देते हुए बच्चों को अच्छी आदत बनाये रखने का आह्वान किया। शिक्षक श्रवण कुमार साहू ने हाथ धुलाई के तरीके से बच्चों को अवगत कराते हुए दिनचर्या में शामिल करने हेतु प्रेरित किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुंदरकेरा के स्टाफ ने बच्चों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका एवं भैया बहन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news