गरियाबंद

ओला वृष्टि से मकान क्षतिग्रस्त, मुआवजे की मांग
13-Feb-2024 3:53 PM
ओला वृष्टि से मकान क्षतिग्रस्त, मुआवजे की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 13 फरवरी।
रविवार को अंचल के अधिकांश इलाके में तेज आंधी के साथ बारिश हुई, जिससे ग्रामीण क्षेत्र प्रभावित रहा। 
जिला मुख्यालय से 13 किमी दूर स्थित ग्राम पंचायत जोबा के आश्रित ग्राम उर्तुली में रविवार रात्रि 9 बजे से  देर रात्रि को तेज आंधी तूफान के साथ बारिश व ओला वृष्टि से कच्चे मकान कवेली ओला वृष्टि से छन्नी बना। 

पीडि़त ग्रामीणों के अनुसार रात्रि करीब 9 बजे रुक रुक कर अचानक तेज आंधी के साथ बारिश  बड़े-बड़े  ओला गिरने का सिलसिला 12बजे रात्रि तक चला कच्चे मकान में लगे कवेली के टूटने से बारिश साथ ही बड़े ओला घर के अंदर गिरने से बर्फ की मोटी परत जम गया, किसी तरह ग्रामीण परिवारों ने रात बिताई। 

प्रभावित परिवार के कुलेश्वर विश्वकर्मा ने बताया कि अचानक तेज हवा के साथ बारिश व बड़े-बड़े ओला वृष्टि से खप्पर छानी चूर चूर होने से घर के अंदर  बर्फ की मोटी परत जम गया, जिससे रात में ओला से बचने पडोसियों के यहां शरण लेना पड़ा।

सरपंच मुकेश बिसेन ने शासन प्रशासन से मांग किया हैं कि पीडि़त परिवारों का सर्वे कर उचित सहायता राशि प्रदान किया जाए।
तहसीलदार प्रवीण पोर्ते ने कहा की सरपंच से जानकारी मिला है हल्ला पटवारी को ओला वृष्टि से प्रभावित परिवारों का सर्वे कर आर बी 6 के तहत प्रकरण तैयार कर सहायता राशि प्रदान किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news