बीजापुर

नायब तहसीलदार पर जातिगत अपशब्द व अवैध वसूली का आरोप
14-Feb-2024 2:39 PM
नायब तहसीलदार पर जातिगत अपशब्द व अवैध वसूली का आरोप

हटाने की मांग, कुर्मी समाज ने दी चक्काजाम की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर,13 फरवरी
छत्तीसगढ़ प्रदेश कुर्मी समाज ने नायब तहसीलदार डांडकरवा पर जातिगत अपशब्द व अवैध वसूली आरोप लगाते हुए तथा दर्जनों सरपंचों ने समर्थन देते हुए ज्ञापन में सील लगाकर उन्हें तत्काल हटाने की मांग की है एवं कार्रवाई नहीं होने पर बनारस रोड रेवटी में चक्काजाम करने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।

समाज के लोगों ने एसडीएम को दिए ज्ञापन में उल्लेख किया है कि नायब तहसीलदार डांडकंरवा के द्वारा कुनबी जाति के लोगों द्वारा काम कराने जाने पर उनके द्वारा यह कहा जाता है कि कुनबियों का काम नहीं करना है, ये ज्यादा नेतागिरी करते हैं, इनको जहाँ जाना है जाये एवं बिना पैसा के कोई कार्य नहीं करते हैं, फ़ौती नामान्तरण करने का भी पैसा लिया जाता है कुछ लोगों का पैसा लेकर भी काम नही किया गया है, जिससे हम सभी कृषक उनके कार्यप्रणाली से परेशान हैं।

यह क्षेत्र कुनबी बाहुल्य क्षेत्र है और कृषि कार्य से जुड़े हैं, इस प्रकार के जातिगत अपशब्द से कुनबी जाति आहत है और पूरा समाज अपमानित हो चुका है। हम सभी समाज की मांग है कि इनको 8 दिवस के अन्दर हटाया जाए अन्यथा हम सभी कुनबी समाज के लोग बनारस रोड रेवटी में 20 फरवरी को चक्काजाम करेंगे, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
इस दौरान वरिष्ठ एडवोकेट गिरीश पटेल, डॉ. अमित पटेल, रामनाथ पटेल, चन्द्रभास्कर पटेल, रामपुर सरपंच सम्पतिया, डाँड़ करवां सरपंच, सोनडीहा सरपंच, गोवर्धनपुर सरपंच, संकलेश पटेल,बसंतलाल, प्रदीप पटेल, नागेश्वर पटेल सहित भारी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news