बलौदा बाजार

हसदेव बचाने जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी भी आंदोलन की राह पर
14-Feb-2024 6:38 PM
हसदेव बचाने जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी भी आंदोलन की राह पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 14 फरवरी। रायपुर से लगे अमलेश्वर में छत्तीसगढिय़ा क्रान्ति सेना एवं उसके राजनीतिक विंग जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी की केंद्रीय बैठक संपन्न हुई । इन बैठकों में दोनों संगठनों ने हसदेव बचाओ आंदोलन के आगामी कार्यक्रम की रुपरेखा बनाई। आगत लोकसभा चुनाव लडऩे का सर्वसम्मति से फैसला लिया। पारंपरिक माघी पुन्नी मेला का नाम एवं स्वरुप बदलने के विरोध में प्रस्ताव पारित किये। ईवीएम के द्वारा लोकतंत्र की हत्या की साजिश पर चर्चा हुई। दोनों संगठनों ने अपने संगठन विस्तार किये एवं सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया।

क्रान्ति सेना के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय यादव ने सतत हसदेव बचाओ आंदोलन के तहत अगले कदम के रूप में एक विशाल मानव श्रृंखला निर्माण की घोषणा की, जिसमें छत्तीसगढ़ के मूल प्रजाति के छत्तीस पौधों को विधानसभा भवन के सामने रोपने एवं प्राचीन खारून नदी के पावन जल को महादेव घाट मंदिर के महादेव को अर्पित कर उसी जल से पौधों को सिंचित करने की बात कही। पौधे एवं जल के पात्र मानव श्रृंखला में खड़े लाखों पर्यावरण रक्षकों के हाथों से हस्तांतरित होते हुए लगभग बीस किलोमीटर की दूरी तय करेंगे।  हसदेव जंगल की रक्षा के लिये किया जा रहा यह अद्वितीय कार्यक्रम 10 मार्च को किया जाएगा।  प्रदेश संयोजक गिरधर साहू के सहमति से डॉ यादव ने नये प्रदेश महामंत्री सहित पंद्रह जिलों में संगठन विस्तार करते हुए जिलाध्यक्षों की घोषणा की ।

जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल ने अपने केंद्रीय पदाधिकारियों की  घोषणा की एवं पंद्रह जिलों के जिलाध्यक्षों से सदन का परिचय कराया।  सदन की सहमति से जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 में पूरी ताकत से लडऩे का ऐलान किया। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल ने नये  प्रदेश कार्यकारणी व 15 जिला अध्यक्ष  घोषित किए। केन्द्रीय उपाध्यक्ष चन्द्रकांत यदु , महासचिव भूषण साहू, सचिव देवेन्द्र नेताम,सहसचिव राजकुमार साहू,कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र चंद्रहास कार्यकारणी सदस्य गजेन्द्र रथ,अरुण गंधर्व व दिनेश वर्मा।

जिला अध्यक्ष- रायपुर शहर धीरेन्द्र साहू,रायपुर ग्रामीण-योगेश साहू,कोरबा जैनेन्द्र कुर्रे ,बालोद चन्द्रभान साहु,मुगेली परसराम यादव,बिलासपुर शैलू ठाकुर ,राजनांदगांव मनीष देवांगन,रायगढ मुकेश चौहान दुर्ग शहर पंकज चतुर्वेदी दुर्ग गामीण मधुकांत साहू,गरियाबंद भोज नेताम,धमतरी निखिलेश देवान, महासमुंद नरेश पोर्शे,बेमेतरा राजेंद्र पटेल व बलौदाबाजार जिला अध्यक्ष सुरेंद्र यदु के साथ महिला जिला अध्यक्ष रायपुर शहर  लक्ष्मी नाग रायपुर गामीण कविता सेन बेमेतरा रूखमणी निषाद भिलाई श्वेता पटेल को बनाया गया ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news