गरियाबंद

लगातार तीन लूट, 9 गिरफ्तार
15-Feb-2024 2:08 PM
लगातार तीन लूट, 9 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 15 फरवरी।
पिछले 10 दिनों से गरियाबंद थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस की नाक में दम करने वाले शातिर गिरोह के नौ आरोपियों को अंतत: पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। एयरगन व चाकू का इस्तेमाल कर राहजन व रात में घर घूस कर एयरगन व चाकू की नोक पर लूट पाट करते थे, इन शातिर गिरोह से आम जनता को मिली राहत।

पिछले दस दिनों से थाना क्षेत्र में सक्रिय इस गिरोह द्वारा अलग-अलग स्थानों में हथियारों के दम पर लूट की घटना को अंजाम दिया जा रहा था। उक्त गिरोह  का सिटी कोतवाली में एडिशन एसपी डीसी पटेल प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि 2 व 3 फरवरी की मध्य रात्रि गरियाबंद रायपुर रोड स्थित जय लक्ष्मी पेट्रोल पंप में लूट की घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपी यही है। इस पेट्रोल पंप के ऑपरेटर को रात्रि काल में पेट्रोल डलवाने के बहाने उठाया और पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुये 5 हजार रुपये व मोबाईल लूट कर भाग गये। एक दूसरी घटना में इनमें से तीन लुटेरों ने ग्राम आमझर निवासी एक ग्रामीण से केशोडार रोड पर हथियार दिखाकर 9 हजार रुपये व मोबाईल लूट लिया था। 

आगे चलकर इन लुटेरों का हौसला इतना बुलंद होता गया कि, इन्होंने 8 व 9 फरवरी की मध्यरात्रि ग्राम केशोडार निवासी भोजराम गढिया के घर साथी की तबियत खराब है प्यास से तड़प रहे हैं कहते हुए दरवाजा खुलवाया और दरवाजा खुलते ही भोजराम के ऊपर कट्टा तान दिया, एक दूसरे आरोपी ने चाकू दिखाकर उसे चुप रहने धमकाया और घर में घुसकर आलमारी से सोने चांदी के जेवरात 2500 रु नगद सहित 3 मोबाइल लेकर भाग गए।

आए दिन लूट की घटना को अंजाम दे रहे इस गिरोह की पता साजी के लिये पुलिस विभाग द्वारा राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों की चार अलग-अलग टीम गठित की गई।  पुलिस टीम की लगातार मेहनत और मशक्कत का परिणाम आया और चारों टीम द्वारा अलग अलग संदेहियों से पूछताछ में संदेही आरोपी साजिद खान, असद खान, राजेश साहनी, नागेश्वर उर्फ नानू सिन्हा, कन्हैया प्रधान, अजय पाल, सन्नी अग्रवाल, अभिनव देवांगन द्वारा अलग-अलग घटनाओं में लूट की घटना कारित करना स्वीकार किया। आरोपियों ने बताया कि पीडि़तों को डराने के लिये एयरगन व चाकू का इस्तेमाल करते रहे हैं। इसके अलावा आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त चार मोटरसाइकिल व एक स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद की गई है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी साजिद खान (24), असद खान (27), राजेश साहनी (20), नागेश्वर उर्फ नानू सिन्हा (22), कन्हैय्या प्रधान, विकास कश्यप, सन्नी अग्रवाल, अभिनव देवांगन गरियाबंद व अजय पाल (22) रायपुर का है।

पुलिस प्रशासन ने आरोपियों का जुलूस निकालकर यह संदेश दिया कि नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए किसी भी आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। नगर में शांति व्यवस्था पूर्व की तरह बनी रहेगी। आरोपियों का जुलूस निकालते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news