राजनांदगांव

रामचरित मानस के सभी पात्र प्रेरणादायी है- कुलबीर
15-Feb-2024 3:19 PM
रामचरित मानस के सभी पात्र प्रेरणादायी है- कुलबीर

राजनांदगांव, 15 फरवरी। सरस्वती मानस परिवार एवं बाल निकेतन युवा संघ व समस्त ग्रामवासियों के तत्वावधान में ग्राम कुसमी भर्रेगांव में 10 एवं 11 फरवरी को दो दिवसीय मानस गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मानस गायन के समापन समारोह में बतौर अतिथि के रूप में शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा शामिल हुए।

आयोजन समिति के अध्यक्ष खुमान सिंह साहू ने बताया कि दो दिवसीय मानस, गायन, वादन एवं टीका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें मानस मंडलियों द्वारा रामचरित मानस के एक-एक वाक्य को सुसज्जित ढंग से प्रस्तुत झांकी के माध्यम से मानस जन व श्रोता समाज को प्रभु से जोड़े रखा। समापन समारोह में शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि प्रभु की लीला अपरंपार है। इस कलयुग में राम नाम ही एकमात्र सहारा है।

इस दौरान योगेन्द्रदास वैष्णव, मनीष साहू, खुमान सिंग साहू, अशोक सार्बा, सुरेश साहू, भूषण साहू, श्याम कुमार साहू, लोकेश्वर साहू, तुलेश्वर दास कुंवर, परमानंद निषाद, नोखेलाल निषाद, हेमकुमार पीताम्बर, मिलन निषाद, लोकेश्वर, संजय, कंवल निषाद, पुनूराम, खोमलाल, कलाराम, दीपक कुंभकार, किशोर, हीरामन, डोमन पटेल, आकाश, तुलेश्वर, संजय पटेल, भानुप्रताप पटेल, रामलाल, पुखराज टोमन, गोविंद परस, लवकुमार, प्रवीण साहू, हरिश, पंचूराम, मिथलेश, मेहतरू, रूपचंद कुंजाम, टिकेश्वर, रमेश यादव, भंवरसिंग, कृपाराम, पुनेश्वर ठाकुर सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news