गरियाबंद

फोरलेन निर्माण कार्य लोगों के लिए बढ़ा रही परेशानियां
15-Feb-2024 3:39 PM
फोरलेन निर्माण कार्य लोगों के लिए बढ़ा रही परेशानियां

20 माह में भी पूरा नहीं 3 किमी का सडक़ चौड़ीकरण 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 15 फरवरी।
कुर्रा से पंडित जवाहर लाल नेहरू पुल तक सडक़ चौड़ीकरण कार्य बहुत ही कछुआ गति से चल रहा है। ठेकेदार के सामने विभागीय अधिकारी कोई दबाव नहीं बना पा रहे है, जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि निर्माण कार्य का भूमिपूजन 21 जून 2022 में किया गया, लेकिन इस काम को 1 साल 8 माह हो गया। काम में बिल्कुल ठिकाना नहीं हैं। अधिकारी बेबस हो गए हैं।

अधिकारी भी कार्य पूर्णता लेकर गंभीर नहीं दिखाई दे रहे हैं। वहीं रोड के डामरीकरण के गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे हैं। रोड डिवाइडर भी ऐसे बना रहे हैं, जो टेढ़ा-मेढ़ा हैं। डामर भी अभी पूरा लेयर नहीं किए हैं। ऐसे में 28 करोड़ 75 लाख की लागत से बनने वाले इस चौड़ीकरण के काम में प्रश्नचिन्ह लगना स्वाभाविक हैं?

ज्ञात हो कि नवापारा बस स्टैंड के पास शर्मा भोजनालय के पास गिट्टी डाले कई महिने बीत गए मगर इसे डामरीकरण नहीं किया गया हैं। बस स्टेण्ड पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक के पास रोज कम से कम पांच से दस गाड़ी आपस में टकराते-टकराते बच रहे हैं। पिछले हफ्ते छोटा हाथी एक कार वाले को घसीट दिया, चौक में भीड़ लग गई। 

कैसे भी करके दोनों पक्ष आपस में बात करके समझौता हुए। पखवाड़े भर पहले बस स्टैंड से लगे हुए बाइक सवार को हाइवा ने रौंद दिया वहीं उसकी मौत हो गई। इस चौड़ीकरण के काम में रोज कहीं न कहीं दुर्घटना हो रही हैं मगर ठेकेदार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा हैं।

24 फरवरी से राजिम का सुप्रसिद्ध कुंभ कल्प मेला शुरू होने जा रहा हैं जो 15 दिनों महाशिवरात्रि तक चलेगा। इस दौरान 25 से 30 लाख श्रद्धालु इसी मार्ग से आएंगे और जाएंगे। राज्यपाल, मुख्यमंत्री से लेकर कई मंत्री, सांसद, विधायक और प्रशासनिक अधिकारियों की फौज का आना-जाना रहेगा मगर क्या मजाल है कि इसे ठेकेदार और संबंधित विभाग के अधिकारी गंभीरता से लेते? बस स्टैंड से लगे हुए सडक़ों की हालत कैसा हो गया हैं ये जग जाहिर हैं। अफसरों को बार-बार इस संबंध में गणमान्य नागरिक निवेदन करते थक गए मगर उनके कानों में जूं नहीं रेंग रहा हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news