राजनांदगांव

राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह : बाइक रैली निकालकर हेलमेट पहनने किया आह्वान
15-Feb-2024 3:44 PM
राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह : बाइक रैली निकालकर हेलमेट पहनने किया आह्वान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 15 फरवरी। राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह 2024 अंतर्गत बुधवार को कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बाइक रैली में शामिल होकर जनसामान्य को हेलमेट पहनकर वाहन चलाने का संदेश दिया।

बाइक रैली कलेक्टोरेट से प्रारंभ होकर नया बस स्टैंड, गुरूद्वारा चौक, मानव मंदिर चौक, गांधी चौक, दुर्गा चौक, बसंतपुर थाना तिराहा, भारत माता चौक, तिरंगा चौक, सुरजन गली, कामठी लाइन, भारत माता चौक, आजाद चौक, चांदनी चौक, जयस्तंभ चौक होते गुरूद्वारा चौक पर समाप्त हुई। बाइक रैली में उत्साह के साथ सभी शामिल हुए। अधिकारी-कर्मचारियों ने हेलमेट पहनकर बाइक रैली में हिस्सा लिया।

कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस बाइक रैली में हेलमेट नहीं लगाओगे तो सुरक्षित घर कैसे जाओगे के संदेश के साथ नागरिकों को हेलमेट पहनने प्रेरित किया।

कलेक्टर अग्रवाल ने नागरिकों से आव्हान किया है कि वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। सडक़ दुर्घटना से बचाव के लिए यह जरूरी है। अपनी सुरक्षा के साथ दूसरों की सुरक्षा के लिए भी हेलमेट पहनने प्रेरित करें। राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह में यातायात नियमों का पालन करें तथा सावधानी एवं सजगता के साथ वाहन चलाएं। जीवन की सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनने को अपनी आदत में शामिल करें।

पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने सभी नागरिकों से हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सडक़ सुरक्षा नियमों के प्रति नागरिकों में जागरूकता लाने बाइक रैली निकाली गई है। जिले के सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने इस रैली में भाग लिया है। जिससे एक अच्छा संदेश नागरिकों को दिया गया कि हेेलमेट लगाने से जान बचाई जा सकती है।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर एवं अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विरेन्द्र सिंह, एसडीएम अरूण वर्मा, संयुक्त कलेक्टर  खेमलाल वर्मा, डिप्टी कलेक्टर सरस्वती बंजारे एवं जिला स्तरीय अधिकारी सहित बड़ी संख्या में सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी बाइक रैली में शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news