गरियाबंद

रामायण कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक
15-Feb-2024 3:45 PM
रामायण कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 15 फरवरी। अभनपुर विकासखंड के ग्राम उल्बा में त्रिदिवसीय मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसका समापन समारोह बुधवार को संपन्न हुआ।

समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक इंद्र कुमार साहू शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मानस गान प्रतियोगिता से आध्यात्मिक चेतन एवं संस्कारों का उदय होता है। जो समाज को मर्यादित एवं संस्कृत जीवन जीने की और अग्रसर करता है।

अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दिन से ही अब तक पूरा देश भगवान श्री रामचंद्र जी के भक्ति और गीतों में लबालब है। गली चौराहा में हर एक व्यक्ति के मुंह से राम आएंगे अंगना सजाएंगे गुंजित हो रहा है।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए महामंत्री नेहरू लाल साहू ने ग्राम उल्बा के आध्यात्मिक स्थलों को पंक्ति में पिरोते हुए कविता बध तरीके से प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में जिला संयोजक राघवेंद्र साहू, मंडल अध्यक्ष पारसमणी साहू, महामंत्री नेहरू लाल साहू, मनोज सोनवानी, किरण यादव, अंबिका कोसले, पुष्पा साहू, कन्हैया शर्मा, कल्याण ध्रुव, राजेंद्र शर्मा, यशवंत साहू, नकुल रिगरी, आनंद साहू, गोविंदराम साहू, जेठूराम तारक, सुरेश सपहा, पूरन धीवर, गुलाब साहू, दमयंती साहू, अनीता पांडे लीला साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news