राजनांदगांव

महतारी वंदन योजना : जिले में 2 लाख 10 हजार आवेदन जमा
15-Feb-2024 4:25 PM
महतारी वंदन योजना :  जिले में  2 लाख 10 हजार आवेदन जमा

राजनांदगांव, 15 फरवरी। जिले में बच्चों के सुपोषण की दिशा में प्रभावी कार्य किया जा रहा है। शासन के मंशानुरूप संचालित समस्त योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिला राजनांदगांव में महिला बाल विकास विभाग अंतर्गत 1 हजार 474 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित है। आंगनबाड़ी केन्द्र में हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित करते आंगनबाड़ी केन्द्र में दर्ज 0 से 3 वर्ष के बच्चों को पूरक पोषण आहार, 3 से 6 वर्ष के बच्चों को गर्म भोजन प्रदाय किया जा रहा हैं। 

कलेक्टर  के मार्गदर्शन में बच्चों के सुपोषण के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने सुपोषण के प्रति जागरूकता लाने तथा जनसहभागिता से कार्य करने कहा है। बच्चों को पौष्टिक आहार देने जनसामान्य में जागरूकता होनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि आंगनबाड़ी केन्द्र में दर्ज 59 हजार 782 बच्चों को एवं 9 हजार 389 गर्भवती महिलाओं को गर्म भोजन प्रदाय किया जा रहा है। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में महतारी वंदन योजना के आवेदन भरवाने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है।

कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग गुरप्रीत कौर ने बताया कि जिले में महिलाओं ने महतारी वंदन योजना का लाभ लेने बुधवार को 11 हजार 860 फार्म भरे हैं। अब तक कुल 2 लाख 10 हजार 53 आवेदन जमा किए गए हैं। राज्य शासन की महतारी वंदन योजना का लाभ लेने महिलाएं बहुत खुशी से आवेदन जमा कर रही हैं।

महिलाओं को फार्म भरने में कोई दिक्कत नहीं हो, इसके लिए महिलाओं को मार्गदर्शन भी दिया जा रहा है और उन्हें आवश्यक दस्तावेजों के संबंध में जानकारी दी जा रही है। इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है। योजना के तहत पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से प्रदान की जाएगी। योजनांतर्गत आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी है और पात्र महिला हितग्राही को राशि का अंतरण 8 मार्च 2024 को किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news