राजनांदगांव

जज, कलेक्टर-एसपी, चिकित्सक व पत्रकार दिखाएंगे गेंदबाजी-बल्लेबाजी में जौहर
16-Feb-2024 2:07 PM
 जज, कलेक्टर-एसपी, चिकित्सक व पत्रकार  दिखाएंगे गेंदबाजी-बल्लेबाजी में जौहर

शनिवार से से पी-4 टूर्नामेंट का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 फरवरी।
प्रशासन, पुलिस, प्रेस, पब्लिक द्वारा आयोजित होने वाली पी-4 सद्भावना क्रिकेट लीग प्रतियोगिता संस्कारधानी में कल 17 फरवरी को शुभारंभ होगा। इस टूर्नामेंट में जज, कलेक्टर, एसपी, चिकित्सक, पत्रकार व नागरिक 24 फरवरी तक बल्लेबाजी व गेंदबाजी का जौहर दिखाएंगे। इस वर्ष यह आयोजन दिग्विजय स्टेडियम में रात्रिकालीन होने के कारण खेलप्रेमियों में उत्साह है और आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन, पुलिस, प्रेस, पब्लिक के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पी-4 सद्भावना क्रिकेट लीग प्रतियोगिता को लेकर कलेक्टर एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग तथा न्यायाधीश देवाशीष ठाकुर की उपस्थिति में गुरुवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजन की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया। स्पर्धा में हिस्सा लेने वाली 10 टीमों के मध्य प्रतिभागी खिलाडिय़ों की सूची सार्वजनिक करते खिलाडिय़ों पर आपत्ति-अनापत्ति दर्ज की गई, जो खिलाड़ी नियमावली के तहत नहीं पाया गया, उस खिलाड़ी को सूची से पृथक करने संबंधित टीम के कप्तान और उसकी जगह दूसरे खिलाड़ी को टीम में शामिल करने कहा गया। प्रतियोगिता में 35 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ी जिसमें न्यायाधीश, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, नागरिकगण, अधिवक्ता, पत्रकार जगत के साथ ही चिकित्सक भी भाग लेंगे। 

प्रतियोगिता के लोगो का हुआ विमोचन
पी-4 सद्भावना क्रिकेट लीग प्रतियोगिता 2024 के लोगो व पोस्टर का गुरुवार को कलेक्टारेट सभाकक्ष में कलेक्टर एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग तथा न्यायाधीश देवाशीष ठाकुर द्वारा विमोचन किया गया। 

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, एसडीएम अरूण वर्मा, संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी स्टेडियम समिति खेमलाल वर्मा, सीएसपी अमित पटेल, जिला ई-प्रबंधक सौरभ मिश्रा, प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य जितेन्द्र मिश्रा, प्रेस के अध्यक्ष सचिन अग्रहरी, संदीप साहू, डीसीए के सचिव योगेश बागड़ी एवं अधिवक्ता मनोज चौधरी, चन्द्रशेखर तिवारी, अशोक कुमार साहू, भागवत साहू, रूपेश दुबे, गणेश प्रसाद शर्मा, कमलेश सिमनकर, तरूण लहरवानी, आलोक श्रोती, संजय सिंगी, विपिन ठाकुर, लाल मुनई सिंह, शरद श्रीवास्तव, तीरथगिरी गोस्वामी सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news