राजनांदगांव

युगांतर के बच्चों ने जेईई में भी मारी बाजी
16-Feb-2024 2:21 PM
युगांतर के बच्चों ने जेईई में भी मारी बाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 फरवरी।
युगांतर पब्लिक स्कूल के आरव वर्मा 99.94 परसेन्टाइल, मनराज भाटिया 95 परसेंटाइल, श्रेया मरकाम 90 परसेंटाइल, केतन टेकाम 85 परसेंटाइल, हर्षवर्धन पोटाई 75 परसेंटाइल, उपेन्द्र मरकाम 65 परसेंटाइल ने जेईई मैन्स एक्जाम में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करते जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाई किया है। इनके अलावा नमन सिंह 84 परसेंटाइल, अभिजोत सिंग भाटिया 81 परसेंटाइल, दिव्यान्शु सिंह राजपूत 81 परसेंटाइल, स्वप्निल टल्लू 70 परसेंटाइल ने भी जेईई मैन्स परीक्षा में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है।

उन्होंने साक्षात्कार के दौरान यह बताया कि उन्हें यह सफलता युगांतर के शैक्षणिक वातावरण के कारण अर्जित हो सकी है। उनको यहां के अनुभवी शिक्षक-शिक्षिकाओं का सतत मार्गदर्शन मिलता रहा है। यहां के डायरेक्टर्स भी बच्चों की पढ़ाई के लिए सदैव प्रोत्साहित करते रहते हैं तथा सुविधाओं में कोई कमी आने नहीं देते। अभी हम सभी छात्र-छात्राओं को समस्त प्रकाशनों के प्रश्न बैंक एसैम्पल पेपर्स नि:शुल्क उपलब्ध कराए गए हैं। नियमित शिक्षकों के अलावा बाहर के विषय विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा विशिष्ट कक्षाएं ली जा रही है। 

उन्होंने बताया जेईई मैन्स जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में एक-एक अंक के लिए बहुत जूझना पड़ता है। उन्हें इस परीक्षा की तैयारी में युगांतर के प्राचार्य एवं शिक्षक शिक्षिकाओं का अप्रतिम सहयोग मिला है। उनके सतत मार्गदर्शन के कारण ही यह बड़ी सफलता पहले अवसर में ही प्राप्त हो सकी है। उन्होंने समाज सेवा के उद्देश्य से इन्जीनियरिंग के क्षेत्र का चयन किया। निरंतर अध्ययनरत रहने से सफलता जरूर मिलती है। उन्हें लक्ष्य प्राप्ति के लिए माता-पिता और गुरूजनों ने सदा प्रेरित किया। 

उन्होंने बताया कि उनका एडमिशन युगांतर में होने के बाद वे उसकी शिक्षा को लेकर पूरी तरह से निश्चिन्त हो गए। उन्हें यहां के शिक्षक-शिक्षिकाओं का अच्छी तरह से मार्गदर्शन मिलता रहा। जिसके कारण उनका गणित, भौतिक शास्त्र और रसायन में बेस तैयार हुआ। उन्होंने बताया कि उन्हें यहां के शिक्षकों ने शुरू से ही ऊंचे लक्ष्य के लिए प्रेरित किया। साथ ही उच्च स्तरीय मार्गदर्शन सदैव डटकर देते रहे। शिक्षकों के लगातार प्रयासों का ही परिणाम है कि आज युगांतर के बच्चे देश-विदेश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।

इन विद्यार्थियों का मार्गदर्शन फिजिक्स में प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल, विज्ञान की विभागाध्यक्ष रिंकू राय, गणित के विभागाध्यक्ष ललित महोबिया, रसायन शिक्षक मदनमोहन कालबांधे ने भी इन विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया है। जिसकी बदौलत ये विद्यार्थी जेईई मैन्स में सफलता के झंडे गाड़ सके हैं । इस अवसर पर चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक अकेडमिक्स सुशील कोठारी, ज्योति कोठारी, पीआरओ दिनेश प्रताप सिंह, प्रशासक सुरेंद्र भार्गव सहित युगांतर परिवार ने इन विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते बधाई दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news