राजनांदगांव

34वां राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह का समापन
16-Feb-2024 3:39 PM
34वां राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह का समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 फरवरी।
34वां राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह आयोजन का समापन 14 फरवरी को किया गया।  समापन समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर संजय अग्रवाल व अध्यक्ष राजनांदगांव एसपी मोहित गर्ग व खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के एसपी त्रिलोक बंसल, पीटीएस एसपी गजेन्द्र सिंह ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह, एएसपी राहुल देव शर्मा, अति. क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विरेन्द्र सिंह, उपुअ पुलिस अनुविभगीय अधिकारी डोंगरगांव दिलीप सिंह सिसोदिया, उप पुलिस अधीक्षक यातायात हेमप्रकाश नायक शामिल थे। 
इस अवसर पर विजय मानिकपुरी एवं सुरेश यादव के नुक्कड़ नाट्य की टीम द्वारा नुक्कड़ के माध्यम से यातायात जागरूकता के साथ सडक़ सुरक्षा माह का समापन किया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने सडक़ सुरक्षा माह के दौरान विभिन्न आयोजित कार्यक्रमों के प्रतियोगी स्कूल एवं कॉलेज के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता ग्रुप अ में 6वीं से 8वीं तक प्रथम अवनी गुंधर 8वीं, द्वितीय राहुल विश्वास 8वीं,  तृतीय श्रेया देवांगन 8वीं एवं लोमेश भंडारी, ग्रुप बी में 9वीं से 12वीं तक में प्रथम काव्य देवांगन 11वीं,  द्वितीय नेहल जैन 11वीं, तृतीय स्मांगल्य शर्मा 10वीं, स्लोगन प्रतियोगिता में ग्रुप अ में  प्रथम पृष्टि देवांगन 7वीं,  द्वितीय श्रेयती लारिया, तृतीय  पारिधी जैन 8वीं, ग्रुप ब में  काव्य देवांगन 11वीं, द्वितीयचांदनी साहू 11वीं,  तृतीय सविता नायक 11वीं, निबंध प्रतियोगिता ग्रुप अ में प्रथम आराध्या तिवारी 8वीं, द्वितीय कुमकुम साहू 7वीं,   तृतीय शिवांश यदु 8वीं, ग्रुप ब में  प्रथम अंशिका त्रिपाठी 9वीं, द्वितीय साक्षी सिन्हा 11वीं,  तृतीय सुधांशु चौधरी 9वीं,  वाद-विवाद प्रतियोगिता पक्ष अ वर्ग में प्रथम शरन्या श्रीवास्तव, द्वितीय हंशिका गौतम,  तृतीय रिद्धिमा चावड़ा,  वाद-विवाद प्रतियोगिता पक्ष ब वर्ग  में प्रथम हर्षिता साहू,द्वितीय पूजा शर्मा, तृतीय तुलेश कुमार यादव, वाद-विवाद प्रतियोगिता विपक्ष अ वर्ग में प्रथम प्रिशिता,  द्वितीय साक्षी रावटे, तृतीय मेंहर सिंह, वाद-विवाद प्रतियोगिता विपक्ष ब वर्ग में प्रथम पूजा अग्रवाल, द्वितीय नारायण दास साहू, तृतीय शिवानी यादव,  रंगोली प्रतियोगिता अ वर्ग में  प्रथम कुमकुम साहू एवं गु्रप , द्वितीय अंजू गुप्ता 8वी, तृतीय तृतीय कुसुम मंडावी एवं ग्रुप, ब वर्ग में प्रथम सिमरन एवं गु्रप, द्वितीय श्रृष्टि गजभिये व श्रृष्टि सूर्यवंशी, तृतीय सेवती साहू एवं ग्रुप को पुरस्कृत किया गया। 

उक्त प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका में रीतेश देवांगन,राकेश यादव, कीर्ति, दुर्गा चौहान, विजय मानिकपुरी, पुनाराम यादव , उदेराम देवांगन, तुलेश, पूजा शर्मा सहयोगी रहे। इसी क्रम में यातायात माह में विशेष सहयोग प्रदान करने वाले अतिथि को सम्मानित किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news