बीजापुर

लूट-अपहरण, बम प्लांट में शामिल 2 नक्सली गिरफ्तार
21-Feb-2024 10:23 PM
लूट-अपहरण, बम प्लांट में शामिल 2 नक्सली गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 21 फरवरी। एमसीपी के दौरान दो आरपीसी सदस्यों को गिरफ्तार करने में जवानों ने सफलता हासिल की हैं। पकड़े गये दोनों आरोपी पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने आईईडी प्लांट करने की घटना में शामिल थे।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना उसूर व डीआरजी की संयुक्त पार्टी ने लंबे से फरार चल रहे आरपीसी सदस्य काका लालैया निवासी मारुड़बाका व आरपीसी सदस्य काका रामा निवासी मारुड़बाका थाना उसूर को गिरफ्तार किया गया है।

 पकड़े गए आरोपियों ने 9 सितंबर 2022 को उसूर थाना क्षेत्र के गलगम व भुसापुर के मध्य पुलिस पार्टी को जान से मारने की नीयत से प्रेशर आईईडी प्लांट किये थे। जिसकी चपेट में आने से काका रामबाई पति काका भीमा उम्र 30 वर्ष निवासी नेलाकांकेर को गंभीर चोट आई थी। वहीं आरपीसी सदस्य काका लालैया उसूर थाना क्षेत्र में 27 मई 2018 को मारुड़बाका स्कूलपारा निवासी रामा पोडियाम के घर से ट्रैक्टर, सीमेंट व छड़ लूटने एवं 14 जून 2018 को मारुड़बाका के ग्रामीण पोडिय़ाम शंकर को अपहरण करने की घटना में शामिल था। उसके विरुद्ध उसूर थाना में 2 स्थाई वारंट लंबित हैं। पकड़े गए दोनों नक्सलियों के विरुद्ध उसूर थाना में वैधानिक कार्रवाई के बाद रिमांड पर न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news