गरियाबंद

रामलला दर्शन के लिए प्रशासन स्तर पर तैयारियां शुरू
29-Feb-2024 3:12 PM
रामलला दर्शन के लिए प्रशासन स्तर पर  तैयारियां शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 29 फरवरी। श्री रामलला अयोध्या दर्शन(अयोध्या धाम) योजना छग शासन की महत्वपूर्ण योजना में से एक है, जिसका आगाज शासन स्तर आदेश हो चुका है, किन्तु अभी विधिवत कलेक्टर से सीईओ जनपद को मिलने वाला है, जो शीघ्र ही इसी सप्ताह स्थानीय स्तर पर ग्राम पंचायत एवं नगर पंचायत व नगरपालिका को पात्र हितग्राहियों से आवेदन लेने की प्रकिया की शुरूआत हो जाएगी।

भाजपा नेता टीकम चन्द साहू ने बताया कि जिला स्तरीय सात सदस्यीय कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति का गठन हुआ है, जिसमें सीईओ जिला पंचायत,उप संचालक समाज कल्याण विभाग, सीएमएचओ, जिले के सत्कार अधिकारी और एक नामांकित सदस्य की टीम यात्रियों के नाम तय करेगी।

 ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय में आवेदन लेकर जनपद के द्वारा सूचीबद्ध कर कलेक्टर को भेजा जाएगा, जहां पर जाने वाले पात्र यात्रियों की स्वीकृति होगी। आवेदन की प्रकिया आफ लाईन और आन लाइन पोर्टल पर भी किया जा सकता है, जिसमें स्वयं की फोटो एवं निवास के साक्ष्य के लिए आधार, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाईसेन्स,मतदाता परिचय पत्र या बिजली बिल में से कोई भी एक दस्तावेज लगना है, 18 से 75 वर्ष की आयु वाले रहेंगे किन्तु अभी 55 वर्ष से ऊपर वालों को प्राथमिकता दी जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news