गरियाबंद

जय भूलोक-नरक लोक की झांकी लोगों के लिए बना मनोरंजन
01-Mar-2024 2:22 PM
जय भूलोक-नरक लोक की झांकी लोगों के लिए बना मनोरंजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 1 मार्च।
राजिम कुंभ कल्प मेला में मनोरंजन के विभिन्न साधन आए हुए हैं। मेला क्षेत्र के नदी परिसर में लगे जय भूलोक-नरकलोक की झांकी में मेलार्थियों की अधिक भीड़ देखी जा रही है। इसका आकर्षक लाईटिंग एवं साउंड सिस्टम राह चलते दर्शकों को अपनी ओर खींच रही है। 

झांकी में एक लोटा जल सभी समस्याओं का हल, बुरे कर्म की सजा जैसे पढ़ाई न करना, ज्यादा मोबाइल खेलने, कर्ज लेकर जान-बूझकर उसे न चुकाने, नशा, आत्महत्या करने, किसी प्रियजन की मृत्यु पर शोक करने वाले मनुष्य को संदेश दिया गया है कि कर्म पथ पर चलते हुए मन, वचन और कर्म से शुद्ध एवं सात्विक रहना चाहिए। झांकी के माध्यम से बताया है कि किसी भी प्रकार से बुरे कर्म की सजा यहीं मिलती ही। यही स्वर्ग है और नरक भी यही है। कुछ डरे, सहमें और जिज्ञासावश बच्चे, युवा और बुजुर्ग वर्ग भी यह झांकी देखकर अति प्रसन्न हो रहे है और बाहर में आकर इसकी चर्चा बाहर में करते नजर आ रहें है। राजिम कुंभ में यह आकर्षण बना हुआ है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news