बलौदा बाजार

सांसद सोनी ने कहा पूरी 11 सीट जीतेंगे
01-Mar-2024 2:24 PM
सांसद सोनी ने कहा पूरी 11 सीट जीतेंगे

 प्रचंड मतों से लोकसभा रायपुर का चुनाव जीतेंगे-टंकराम 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 1 मार्च।
जिला भाजपा कार्यालय के समक्ष मुख्य मार्ग पर लोकसभा चुनाव के दृष्टिकोण से विधानसभा के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन विधि विधान से मंत्रोचार और पूजन विधि से कैनिनेट मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद सुनील सोनी, पूर्व विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सनम जांगड़े, प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा समेत भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ।

कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि क्षेत्र की जनता आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी को विजय का आशीर्वाद देने का मन बना चुकी हैं। भाजपा की राजनीति का लक्ष्य केवल चुनाव जीतना नहीं होता हैं बल्कि राजनीति के माध्यम से जनसेवा करना होता हैं।

पहली बार जब जनता ने अपना आशीर्वाद देकर नरेंद्र मोदी को पीएम बनाकर सेवा का अवसर दिया था, तभी से अंत्योदय के मूल मंत्र के साथ देश के निचले पायदान के लोगों को मुख्यधारा में शामिल करने के लक्ष्य के साथ केंद्र सरकार कार्यरत हैं और वर्तमान में हमारे राज्य की विष्णु देव की सरकार सभी को उसी अनुरूप साथ लेकर चल रही हैं सबका साथ सबका विकास यही हमारा मूल मंत्र हैं। इस विधानसभा को प्रचंड मतों से विजय बनना हम सभी की जिम्मेदारी हैं।

सांसद सुनील सोनी ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव की दृष्टि से कार्यालय का उद्घाटन हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी ने हम सभी को एक लक्ष्य दिया है। अब की बार 400 पार का संकल्प लेकर हम सभी को जुटना है।सभी तैयार बैठे हैं, मोदी जी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने।

पूर्ण विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सनम जांगड़े ने कहा कि क्षेत्र के सभी कार्यकर्ता और नेता अपने बूथ और क्षेत्र से रिकॉर्ड मतों से विजय बनाने मिशन में जुट जाएं।
प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों से संपर्क कर उन्हें भाजपा के पक्ष में मतदान करवाने के लिए आग्रह करना हैं।

मंच संचालन जिला महामंत्री कृष्णा अवस्थी ने किया और आभार विधानसभा संयोजक राम पंजवानी ने किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक लक्ष्मी बघेल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र टिकरिहा, टेसूलाल धुरंधर, वरिष्ठ भाजपा नेता विजय केशरवानी, जनपद अध्यक्ष सुमन वर्मा सहित जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री और जनप्रतिनिधिगण, युवा कार्यकर्ता, मातृशक्ति उपस्थित रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news