बलौदा बाजार

सोलर पैनल प्लांट लगाने से मिलेगी 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली
01-Mar-2024 2:43 PM
सोलर पैनल प्लांट लगाने से मिलेगी 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार,1 मार्च। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ जन-जन तक पहुंचने में डाककर्मी मदद करेंगे। घर-घर जाकर सर्वे करेंगे। ग्रामीण इलाकों में ग्रामीण डाक सेवा व अन्य कर्मी योजना, लागत और इसके फायदे बताएंगे। जिन घरों में लोग सोलर रूप टॉप लगवाना चाहते हैं, उसका पंजीयन इस वक्त करेंगे।

प्लांट का खर्च और सब्सिडी

क्षमता        खर्च          सब्सिडी

1 केवी     60 हजार       50 फीसदी 

2 केवी    1.20 लाख   50फीसदी

3 केवी  1.80 लाख     40 से 50 फीसदी

विदित हो कि केंद्र सरकार ने हाल ही में अंतरिम बजट में लोगों को हर माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है। अधिक से अधिक घरों तक इस योजना का लाभ पहुंचे। इसके लिए डाक विभाग को नोडल एजेंट बनाया गया है। इस योजना के तहत लोगों को खुद के पैसे लगाने पड़ेंगे। लेकिन इसमें अच्छी खासी यानी 50 फीसदी की छूट मिलेगी। सोलर प्लांट लगाने से उपभोक्ताओं को हमेशा मुक्त बिजली का लाभ मिलता रहेगा, भले ही उसकी सीमा होगी।

विद्युत वितरण कंपनी को अब हम बिजली देंगे

अभी तक विद्युत वितरण कंपनियां लाइनों के माध्यम से घर-घर बिजली पहुंचती थी, मगर अब घरों से बिजली विद्युत लाइनों के माध्यम से विद्युत वितरण कंपनियों को जाएगी।  क्रेडा  जिला कार्यालय के सहायक अभियंता इंदु भूषण साहू ने बताया कि मुफ्त बिजली योजना के तहत घरों में आन ग्रिड सौर संयंत्रों की स्थापना की जाएगी और यहां से उत्पन्न बिजली विद्युत वितरण कंपनी को जाएगी। सौर संयंत्रों से पैदा होने वाली बिजली को विद्युत वितरण कंपनी की लाइन में फीड किया जाएगा तथा विद्युत वितरण कंपनी से घरों में आने वाली बिजली एवं घर में स्थापित सौर संयंत्र से विद्युत वितरण कंपनी को फीड होने वाली बिजली की यूनिट की जानकारी के लिए बीडीरेकशनल मीटर घरों में लगाए जाएंगे।

इस मीटर से यह पता लग सकेगा कि हमें अपने घर में स्थापित सौर संयंत्र से कितनी बिजली विद्युत वितरण कंपनी को दी है और उन्हें हमें कितनी दी है। जितनी यूनिट हम विद्युत वितरण कंपनी को देंगे उतने यूनिट हमारे द्वारा खपत की गई बिजली में घटा दिए जाएंगे। उदाहरण के लिए हमें सौर संयंत्र से उत्पन्न 300 यूनिट बिजली विद्युत वितरण कंपनी को गई।

पंजीयन में घर के रूफटॉप की तस्वीर ग्राहक का मोबाइल नंबर, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राज्य जिला बिजली वितरण कंपनी उपभोक्ता खाता संख्या, बिजली बिल की तस्वीर आदि जानकारी अपलोड कर सोलर रूफटॉप के लिए पंजीयन किया जाएगा। सर्वे के लिए कर्मियों  को उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा।

पावर ग्रिड से मिलने वाली बिजली से सस्ती होगी

हाल ही में बिजली बचाने और विद्युत के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए केंद्र सरकार की ओर से यह योजना शुरू की गई है। इसके तहत ग्राहकों को हर माह 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। इस योजना के तहत घरों की छत पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे।

इससे सूर्य की किरणों की मदद से बिजली का उत्पादन होगा। पावर ग्रिड से मिलने वाली बिजली की तुलना में यह सस्ती होगी।

कॉमन सर्विस सेंटर में भी जल्द मिलेगा सुविधा

डाकधरो में चलने वाले कॉमन सर्विस सेंटर सीएससी पर जाकर भी लोग इस योजना की जानकारी ले सकेंगे। सीएससी पर भी लोग जाकर इस योजना का लाभ उठाने के लिए अपना पंजीयन करवा सकेंगे।

हर डिविजनल में मास्टर ट्रेनर किया जा रहे हैं तैयार

इस बाबत डाक विभाग की ओर से तैयारी शुरू है। डाक सर्कल के हर डिविजनल में एक मास्टर ट्रेनर तैयार किया जा रहे हैं। मास्टर ट्रेनर योजना का लोगों तक लाभ पहुंचाने वाले कर्मी पोस्टमैन और ग्रामीण डाक सेवाओं को पंजीयन सब्सिडी संबंधित प्रशिक्षण देंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news