बिलासपुर

सीएम ने किसानों को बताया, 31सौ का भुगतान जल्द करेंगे
01-Mar-2024 2:53 PM
सीएम ने किसानों को बताया, 31सौ का भुगतान जल्द करेंगे

 सिंचाई सुविधा मिलने पर आभार जताने पहुंचे थे कृषक 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 1 मार्च। जिले के बेलतरा क्षेत्र के 12 गांवों में सिंचाई लिफ्ट इरिगेशन सिस्टम से की जाएगी। इस सिस्टम से खारंग जलाशय से 2500 एकड़ में सिंचाई के लिए पानी मिलेगा। मुख्यमंत्री ने इन किसानों को बताया कि अभी धान के समर्थन मूल्य का भुगतान किया गया है। 3100 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से अंतर की राशि का भुगतान शीघ्र किया जाएगा।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसे लेकर विधानसभा में घोषणा की है। अब यहां के ग्रामीणों में अपनी पुरानी मांग के पूरा होने का विश्वास जगा है। ग्रामीणों ने बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला के नेतृत्व में मुख्यमंत्री श्री साय से मुलाकात की और बजट प्रावधान करने के लिए उनके प्रति आभार प्रकट किया।

बेलतरा क्षेत्र के नेवसा, गिधौरी, कर्रा, जाली, टेकर, गढ़वट, अकलतरी, बाम्हू, बेलतरा, कडऱी, सलखा, लिम्हा (लिम्हा जलाशय) खारंग जलाशय के नजदीक है। वर्षों से यहां के किसान खेतों में पानी पहुंचाने की मांग करते रहे, लेकिन इन्हें सिंचाई की सुविधा नहीं मिली। विधायक ने वर्षों पुरानी मांग को पूरा करने के लिए प्रस्ताव दिया गया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने बजट में प्रावधान किया। इन गांवों में पानी पहुंचाने के लिए नेवसा उद्वहन सिंचाई योजना का निर्माण किया जाएगा इससे इन गांवों की 2500 एकड़ जमीन की सिंचाई हो सकेगी। इस योजना में लगभग 45 करोड़ रुपए की लागत आयेगी।

इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप, विधायक अजय चन्द्रकार, भैयालाल राजवाड़े, गोमती साय, अनुज शर्मा और गजेन्द्र यादव भी इस अवसर पर उपस्थित थे। मुख्यमंत्री साय ने ग्रामीणों का स्वागत करते हुए कहा कि यह किसानों की हितैषी सरकार है। अधिकांश लोग खेती से जुड़े हैं।

 सिंचाई सुविधा मिलने से आप लोग और बेहतर तरीके से खेती कर सकेंगे।

राज्य सरकार प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी कर रही है, 3100 रुपए प्रति क्विंटल दाम भी देंगे। अभी किसानों को समर्थन मूल्य का भुगतान किया गया है। अंतर की राशि भी एकमुश्त जल्द ही दी जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news