बिलासपुर

भारी गाड़ियों से सड़क खराब, रेत खदान संचालकों को नोटिस
27-Apr-2024 1:16 PM
भारी गाड़ियों से सड़क खराब, रेत खदान संचालकों को नोटिस

एक साल में अवैध खनन, परिवहन के मामलों में 1.81 करोड़ की वसूली, अप्रैल में अब तक 76 मामले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 27 अप्रैल। मस्तूरी स्थित अमलडीहा एवं उदईबंद रेत खदान से बड़े वाहनों से रेत परिवहन करवाने के कारण प्रधानमंत्री सड़क के खराब हो जाने की शिकायत पर राजस्व एवं खनिज विभाग ने जांच की।  निरीक्षण में रेत खदान अमलडीहा में स्वीकृत क्षेत्र के भीतर से 02 नग चौन माउण्टेन लोडिंग मशीन-हुण्डई मॉडल 210 एवं मॉडल 205 पाया गया। जिसे सहायक खनि अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत अमलडीहा के सरपंच की उपस्थिति में जब्त कर लिया गया। उदईबंद रेत खदान में भी खदान क्षेत्र के भीतर एक चौन माउण्टेन लोडिंग मशीन कामास्तु मॉडल 210 खनिज रेत लोडिंग करते पाए जाने पर पुनः जब्त किया गया।

उत्खनन में प्रावधानों का उल्लंघन पाए जाने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। 25 अप्रैल को रेत खदान लछनपुर का भी आकस्मिक जांच किया गया एवं मौके पर रेत खदान के भीतर चौन माउण्टेन पोकलेन को जब्त कर संचालक को भी कारण बताओ नोटिस दी गई है।

खनिज अमले के द्वारा जांच में लछनपुर में लक्ष्मीदास द्वारा खेत सुधार के नाम पर लगभग 25 से 30 हाईवा भसुवा मिट्टी का उत्खनन किया जाना पाया गया। भू-स्वामी के द्वारा ईश्वर प्रसाद शर्मा द्वारा मिट्टी उत्खनन कराने का पता चला है। इस पर खनिज रायल्टी देय होती है। उक्त प्रकरण में उत्खननकर्ता के विरूद्व प्रकरण दर्ज की जाएगी।

जिला बिलासपुर के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार खनिज, राजस्व, पुलिस विभाग ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण के कुल 762 प्रकरण दर्ज कर कुल समझौता राशि 1 करोड़ 81 लाख 50 हजार 479 रुपये वसूल कर खनिज मद में जमा कराया गया है। 13 प्रकरणों में पुलिस में प्राथमिकी दर्ज है तथा 6 प्रकरणों में सिविल न्यायालय में परिवाद प्रस्तुत है।

वित्तीय वर्ष 2024-25 के माह अप्रैल में अब तक ऐसे 76 प्रकरण दर्ज कर कुल समझौता राशि 15 लाख 44,157 रुपये जमा कराए हैं। शेष प्रकरणों में कार्रवाई की जा रही है। रतनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने कोयला परिवहन के 5 मामले भी दर्ज किये है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news