बीजापुर

पीएम आवास की राशि का दुरुपयोग, सीईओ की चेतावनी -होगी कार्रवाई
01-Mar-2024 10:30 PM
पीएम आवास की राशि का दुरुपयोग, सीईओ की चेतावनी -होगी कार्रवाई

बीजापुर, 1 मार्च। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले में स्वीकृत आवासों को 31 मार्च तक पूर्ण किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कलेक्टर अनुराग पाण्डेय के मार्गदर्शन में सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार ने विभागीय अमले की दिनभर फील्ड विजिट के उपरांत शाम को वीसी के माध्यम से समीक्षा की।

समीक्षा बैठक में कुछ हितग्राहियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास के लिए प्राप्त राशि का दुरुपयोग  करते हुए अन्य खर्च कर दिए जाने की बात सामने आई। इस बात को गंभीरता से लेते हुए सीईओ जिला ने सभी अधिकारी-कर्मचारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि भारत सरकार द्वारा आवासहीन परिवारों के लिए दी जा रही है, ताकि उनका परिवार सुरक्षित वातावरण में रह सके। जिन हितग्राहियों द्वारा योजना की राशि का दुरूपयोग किया गया है, उन्हें आवास निर्माण करने की समझाइश दें। उसके बाद भी जो हितग्राही आवास निर्माण नहीं कर रहे हैं, उनका चिन्हांकन कर जनपद के माध्यम से प्रकरण तैयार कर विधिवत कार्रवाई करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news