बलौदा बाजार

सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले के 116 केंद्रों में शुरू हुई 12वीं की परीक्षा
02-Mar-2024 1:55 PM
सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले के 116 केंद्रों में शुरू हुई 12वीं की परीक्षा

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 2 मार्च। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 12वीं की परीक्षा शुक्रवार को जिले के पांच विकासखंडों  के 116 स्कूलों में प्रारंभ हुई। पहला पेपर हिंदी विषय का रहा, परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12.15 बजे तक आयोजित की गई।

सुरक्षा व्यवस्था के बीच बोर्ड परीक्षा का प्रश्न पत्र सुबह संबंधित केंद्र के थाने से परीक्षा प्रभारी द्वारा लाया गया। प्रश्न पत्र ओपन करने से पहले केंद्र में मौजूद शिक्षकों का हस्ताक्षर करने के बाद सभी के समक्ष पेपर खोला गया। परीक्षा देकर केंद्र से बाहर निकले छात्र प्रश्न पत्र सरल होने से उत्साहित नजर आ रहे थे। परीक्षा के दौरान केंद्रों में जांच के लिए अलग-अलग उड़ान दस्तक टीम पहुंची, जहां जांच के दौरान किसी भी केंद्रों में नकल प्रकरण नहीं बना। वहीं परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम जिला शिक्षा विभाग द्वारा किया गया है।

 परीक्षा प्रारंभ होने से पहले छात्रों को परीक्षा हाल में उनके रोल नंबर अनुसार बैठाया गया। सभी छात्रों के रोल नंबर और प्रवेश पत्र की जांच की गई।फोटो का मिलान किया गया संपूर्ण प्रक्रियाएं पूर्ण होने के बाद निर्धारित समय में प्रश्न पत्रों का विवरण वितरण किया गया।

जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार ने बताया कि विकासखंड बलौदाबाजार के 22 केंद्रों में कुल 3143 छात्रों में 3089 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी उन 54 छात्र अनुपस्थित रहे।

इसी प्रकार भाटापारा विकासखंड के 19 केंद्रों में 2137 छात्रों में से 2113 ने परीक्षा दी और 24 छात्र अनुपस्थित रहे। कसडोल के 30 केंद्रों में छात्र संख्या 2673 में 2637 छात्रों ने परीक्षा दी और 36 अनुपस्थित रहे। पलारी के 24 केंद्रों  में 2307 छात्रों में से 2276 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और 31 अनुपस्थित रहे। सिमगा विकासखंड के 21 केंद्रों में 2405 छात्रों में से 2377 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी 28 अनुपस्थित रहे, उक्त केंद्रों  में नकल प्रकरण निरंक रहा।

216 छात्रों ने दी हाई सेकेंडरी की परीक्षा

बलौदाबाजार ग्राम भवानीपुर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित हायर सेकेंडरी परीक्षा प्रारंभ हो गई है। जिसमें हाई सेकेंडरी स्कूल भवानीपुर में 105 छात्र छात्राएं और गिधपुरी में 111 छात्राओं ने परीक्षा दी। इसमें हाई सेकेंडरी स्कूल गिधपुरी में एक छात्र अनुपस्थित रहा।  प्रथम दिन हिंदी विषय का पेपर था पेपर सरल होने से छात्र-छात्राएं खुशी नजर आए। केंद्र अध्यक्ष ने परीक्षा कमरों में बैठक व्यवस्था बिजली व्यवस्था पानी का निरीक्षण किया जिन कक्षों में शिक्षकों की ड्यूटी लगी है उससे कहा कि वह अपनी ड्यूटी समय सीमा तक दें ताकि सुचारू ढंग से या परीक्षा संपन्न हो। छात्र-छात्राओं को अपनी तैयारी कर परीक्षा हाल में समय सीमा तक उपस्थित होकर परीक्षा देने कहा।

प्रश्न सरल थे हल करने में नहीं हुई परेशानी

परीक्षा खत्म होने के बाद केदो द्वारा संबंधित थाने और संकुल समन्वयक के पास उत्तर पुस्तिका जमा कराई गई। परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए अन्य स्कूल दिए गए थे ताकि पारदर्शिता बनी रहे। विद्यार्थियों को कैलकुलेटर मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक जैकेट प्रबंध किया गया था।

 छात्रों ने बताया कि परीक्षा में पूछे गए सवाल पाठ पुस्तक से संबंधित थे प्रश्न सरल थे इसलिए हल करने में कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने बताया कि प्रश्न में पत्रकार के गुण वायु प्रदूषण के कारण चंद्रयान-3 की सफलता वन एवं जैविक विविधता संरक्षण पर निबंध अनेकता में एकता भारत की निरपेक्ष विशेषता प्लास्टिक पर रोक लगाने आवेदन डीजे प्रबंध करने कलेक्टर को पत्र लिखने सहित संक्षिप्त प्रश्नों में फ्री लांसर किसने किसे कहते हैं फोन इन क्या है आदि प्रश्न पूछे गए थे।

जिला शिक्षा अधिकारी ने किया केंद्रों का निरीक्षण

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित परीक्षा के पहले दिन जिला शिक्षा अधिकारी बीएल देवांगन एवं सहायक संचालक बी आर पटेल के के गुप्ता ने पं. चक्रपाणि हाई स्कूल बलौदाबाजार स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल बलौदाबाजार तथा शासकीय हाई स्कूल अर्जुनी का निरीक्षण किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news