बलौदा बाजार

पीएम किसान सम्मान निधि योजना, 1 लाख से अधिक किसान लाभान्वित
02-Mar-2024 2:45 PM
पीएम किसान सम्मान निधि योजना, 1 लाख से अधिक किसान लाभान्वित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 2 मार्च। भारत सरकार की फ्लैगशीप योजना के तहत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त की राशि  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 28 फरवरी को महाराष्ट्र के यवतमाल जिले से किसानों के बैंक खाते में सीधे डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित किया गया। 16वीं. किस्त जारी होने के दिन को ‘‘पीएम किसान उत्सव दिवस’’ के रुप में मनाया गया।

इस आयोजन के दौरान व्यापक रूप से योजना का प्रचार-प्रसार मैदानी अधिकारियों के माध्यम से करते हुए, किसानों के बीच उनके आधार सीडेड बैंक में धनराशि जारी होने के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें किसानों को योजना अंतर्गत पंजीयन की स्थिति, ई-केवायसी,भूमि विवरण,बैंक आधार सीडिंग आदि की जानकारी से अवगत कराया गया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विभिन्न मिडिया प्लेटफार्मों के साथ-साथ वेबकास्ट के माध्यम से जिले के कृषि विज्ञान केन्द्र भाटापारा में कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। उक्त कार्यक्रम में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के 1 लाख 18 हजार 864 पात्र कृषकों के आधार आधारित बैंक खाते में 26 करोड़ 16 लाख रूपये हस्तांतरित की गई।

इस अवसर पर वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. अंगद सिंह राजपूत, उप संचालक कृषि दीपक कुमार नायक, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी नारद कुमार भारद्वाज, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी अवधेष उपाध्याय, ग्राम पंचायत खपराडीह सरपंच लक्ष्मण दास मानिकपुरी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सौरभ सिंह, सतीश वर्मा, सुरेन्द्र कौशिक,विरेन्द्र साहू, ज्योति वर्मा (बीटीएम), मुकेश तिवारी, अंकिता अग्रवाल (एटीएम) सहित विकासखण्ड बलौदाबाजार, भाटापारा एवं बिलाईगढ़ के 88 कृषक उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news