बीजापुर

20 हजार बच्चों को साक्षर बनाने लक्ष्य, गांव-गांव खुलेंगे उल्लास केंद्र
02-Mar-2024 9:11 PM
20 हजार बच्चों को साक्षर बनाने लक्ष्य, गांव-गांव खुलेंगे उल्लास केंद्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 2 मार्च।
जिले में साक्षरता को बढ़ावा देने छत्तीसगढ़ राज्य अंतर्गत उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत जिले में बीस हजार असाक्षरों को साक्षर  बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं। इसके लिए ट्रेनिंग से लेकर अन्य तैयारी कर ली गई हैं। आने दिनों में काम शुरू कर दिया जाएगा।  

कलेक्टर अनुराग पाण्डे के नेतृत्व में जन-जन साक्षर कार्यक्रम होंगे। 2027 तक शत-प्रतिशत साक्षरता के लक्ष्य को प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन की जिम्मेदारी सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार को सौंपी गई है। 

जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण बीजापुर के जिला परियोजना अधिकारी विजेंद्र राठौर ने बताया कि  इस कार्यक्रम के तहत 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को साक्षर बनाने के लिए गांव-गांव में उल्लास केंद्र शुरू किए जाएंगे। जिनमें स्वयंसेवी शिक्षकों के माध्यम से सभी को साक्षर करने का एक्शन प्लान बनाने राज्य स्तरीय 3 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 26 से 28 फरवरी को रायपुर में किया गया। 

उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यशाला के माध्यम से उल्लास केंद्र स्कूलों में प्रारंभ किए जाएंगे व स्वंयसेवी की जिम्मेदारी शिक्षको, स्कूल कॉलेज के बच्चों, एनसीसी के छात्र, डाइट के प्रशिक्षार्थी, महिला बाल विभाग के बीजादूतीर एवं प्रेरकों को सौंपी जाएगी। 

श्री राठौर के मुताबिक कार्यक्रम के तहत जिले में 20 हजार असाक्षरों को साक्षर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इस केन्द्र में शिक्षार्थियों को बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के साथ-साथ महत्वपूर्ण जीवन कौशल,व्यवसायिक कौशल विकास,बुनियादी शिक्षा एवं सतत शिक्षा दी जाएगी। 

इस राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में एस.सी.आर.टी.व एस.एल.एम.ए.के डायरेक्टर राजेन्द्र कटारा,सी.एन.सी.एल.नई दिल्ली की प्रभारी प्रो.डॉ.उषा शर्मा,अतिरिक्त संचालक जे.पी. रथ,असिस्टेंट डायरेक्टर प्रशांत कुमार पांडे,अमन कुमार गुप्ता,सलाहकार सीएनसीएल भावना खेड़ा व डी.पी.वर्मा उपस्थित थे, वहीं बीजापुर जिले से जिला परियोजना अधिकारी विजेंद्र राठौर,स्त्रोत व्यक्ति पवन कुमार सिन्हा व ललिता साहू प्रतिभागी के रूप में उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news