बीजापुर

भाजपा नेता की हत्या : पूर्व मंत्री गागड़ा का आरोप, टारगेट किलिंग की जा रही
02-Mar-2024 9:37 PM
भाजपा नेता की हत्या : पूर्व मंत्री गागड़ा का आरोप, टारगेट किलिंग की जा रही

 प्रभारी मंत्री कश्यप ने एसपी को दिए जांच के आदेश 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 2 मार्च। शुक्रवार की रात बीजापुर जिले के तोयनार में शादी समारोह में शामिल होने गये जनपद सदस्य, सहकारिता प्रकोष्ठ समिति के संयोजक व वरिष्ठ भाजपा नेता तिरुपति कटला की नक्सलियों ने धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी। 

घटना को लेकर पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने आरोप लगाया है कि भाजपा कार्यकर्ताओं की लगातार टारगेट किलिंग के तहत हत्या की जा रही हैं। इधर नक्सलियों की नेशनल पार्क एरिया कमेटी ने प्रेस नोट जारी कर हत्या की जिम्मेदारी ले ली है। 

शनिवार को प्रभारी मंत्री केदार कश्यप बीजापुर पहुंचे और भाजपा नेता तिरुपति कटला के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। उनके साथ भाजपा नेता व जनपद सदस्य तिरुपति कटला के भाई व घटना के प्रत्यक्षदर्शी शंकर कटला ने बताया कि तिपरूति पर हमला करने बाद हमलावरों ने लाल सलाम जिंदाबाद और कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाये। 

मंत्री केदार कश्यप ने बीजापुर एसपी को घटना की सूक्ष्मता से जांच करने के निर्देश दिए हैं। वही पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि 2 से 3 साल से लगातार भाजपा नेताओं को टारगेट किलिंग किया जा रहा हैं। 

उन्होंने कहा कि हो न हो, इसमें राजनीति श्रय है, जिसे नक्सली रूप देने की कोशिश की जा रही है। गागड़ा ने कहा कि मुझे लगता है कि कांग्रेस का निचला तबका और संघम सदस्य ग्रुप व कांग्रेस नेताओं में काफी गहरा संबंध देखने को मिल रहा है। इन सारी चीजों को लेकर कार्यकर्ताओं में दहशत बनाने और कांग्रेस के पांच साल के शासन में भ्रष्टाचार की जांच को प्रभावित करने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाये जा रहे हैं। गागड़ा ने कहा कि चुनाव से पहले  बात आ रही थी कि पार्टी छोड़ दो वरना अंजाम अच्छा नहीं होगा। इन सारी बातों से मंत्री केदार कश्यप को अवगत करा दिया गया नहीं।  

उन्होंने कहा कि जल्द ही भाजपा का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के मुख्यमंत्री व गृहमंत्री से मिलकर घटना की एनआईए से जांच करवाने की मांग करेंगे। 

दूसरी ओर बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने महेश गागड़ा के आरोप को निराधार बताते हुए इसे राजनीति से प्रेरित बताया है। मंडावी ने कहा कि दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ खड़े होने के बजाय बेबुनियाद आरोप लगाकर ओछी राजनीति कर रहे हैं। 

वहीं दूसरी ओर नक्सलियों की नेशनल पार्क एरिया कमेटी ने भाजपा नेता तिरुपति कटला की हत्या की जिम्मेदारी ले ली। नेशनल पार्क एरिया कमेटी की सचिव पाले ने प्रेस नोट जारी कर आरोप लगाया है कि भाजपा नेता तिरुपति कटला सलवा जुडूम के दौरान सक्रिय रहा। 

प्रेस नोट में भाजपा नेता पर ग्रामीणों के साथ मारपीट, प्रताडि़त करने जैसे गंभीर आरोप भी नक्सलियों ने लगाए हैं। घटना को अंजाम पीएलजीए के स्मॉल एक्शन टीम ने दिया हैं। वहीं नक्सली नेता ने पर्चे में चेतावनी दी कि जनविरोधी कार्य करने वालों को मौत की सजा दी जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news