बीजापुर

लापल्ली समूह जल प्रदाय योजना का नहीं मिल रहा लाभ
03-Mar-2024 1:41 PM
लापल्ली समूह जल प्रदाय  योजना का नहीं मिल रहा लाभ

फ्लोराइड पानी से जूझ रहे कई गांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 3 मार्च ।
सरकार की शुद्ध पेयजल उपलब्ध करने की योजना जमीनी स्तर पर फेल होती हुई नजर आ रही है।
रालापल्ली जल प्रदाय योजना फिल्टर युक्त पानी का लाभ आसपास के गांव तक नहंी पहुंच रहा है। ग्रामीणों को फिल्टर युक्त शुद्ध पानी मुहैया कराने सरकार नाकाम है। नगर पंचायत भोपालपटनम सहित तिमेड, भटपल्ली, रामपुरम, गोटाईगुडा, गोल्लागुडा, गुंलापेटा, गेर्रागुडा, रुद्रारम, कुचनूर, अर्जुनल्ली, चिनामाटुर, पेदामाटुर, चेरपल्ली, संड्रापल्ली, मोदकपल्ली, उल्लूर, चंदनगिरी, चिल्लामरका के कुल उन्नीस गांवों में फिल्टर युक्त शुद्ध पेयजल मुहैया किया जाना है किन्तु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की निष्क्रियता की वज़ह से उपरोक्त ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उलब्ध नहीं हो पा रहा है। इस मामले में अब सवाल खड़े होने शुरू हो गए है। 

भोपालपटनम क्षेत्र के अधिकांश जल स्रोतों  मे फ्लोराईड की अत्यधिक मात्रा होने के कारण पानी पीने योग्य नहीं है जिस वज़ह से क्षेत्र वासियों के मांग अनुरूप भोपालपटनम रल्लापल्ली समूह जल प्रदाय योजना की स्वीकृति प्राप्त हुई थी, लेकिन वर्षों बीत जाने के बावजूद भी इस योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम चिल्लामरका एवं चंदनगिरी टेस्टिंग अवधि में होने के कारण पेय जल सप्लाई बंद रहने की बात कही जा रही है तो वहीं दूसरी ओर चिन्नामाटुर एवं संड्रापल्ली ग्रामों में पर्याप्त पानी नहीं पहुँच पाने की वज़ह से सप्लाई नहीं होना बताया जा रहा है।

ग्राम उल्लूर इंदिरा आवास पारा मे पानी सप्लाई नहीं हो पाने का कारण बरसात मे पाईप लाईन का बह जाना बताया जा रहा है जबकि पाईप लाईन के बहे हुए लगभग दो वर्ष बीत चुके है किन्तु इसके सुधार की ओर आज पर्यंत विभाग का ध्यान नहीं है।

इन गांवों तक नहीं पहुंचा फिल्टर पानी

पटनम ब्लाक के गिलगिच्चा, चन्दनगिरी, चिन्नामटुर, सेंड्रापल्ली में फिल्टर पानी नहीं पहुंच पाया है, कहीं पाइप खराब की समस्या तो कही पानी पर्याप्त नहीं पहुंचने का कारण बताया जा रहा है तो कही टेस्टिंग के नाम पर अब तक पानी उपलब्ध नहीं हो पाया है।

जिला पंचायत सदस्य बसंत ताटी ने जताई नाराजगी

इस मामले में जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी ने कहा है कि करोड़ों रूपये की लागत से प्रारम्भ की गई अति महत्वपूर्ण योजना प्रारम्भिक दौर में ही दम तोड़ती नजर आ रही है। जिला पंचायत सदस्य ने बतया कि हर घर नल- नल से जल की परिकल्पना तो साकार होती नजर नहीं आ रही है, लेकिन हर घर मे नल लगे स्टैंड पोस्ट शो-पीस की तरह अवश्य खड़े है, जिस वज़ह से घरों मे लगे इन नलों में जल कब आएगा, इसका इंतजार ग्रामीण बेसब्री से कर रहे हैं। ताटी ने बतया कि जिस  फ्लोराईड की समस्या को लेकर यह योजना प्रारम्भ की गयी थी, उसी योजना का लाभ न मिलने से ग्रामीण आज भी  फ्लोराइड युक्त पानी पीने को मजबूर है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news